Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

Video: हॉट अंदाज से नरगिस ने ‘हैबिटां बिगाड़ दी’, किया सिंगिंग डेब्यू

by Jyotiprakash
205 views

बॉलीवु़ड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी एक्टिंग को तब्बजो देकर अपनी सिंगिंग पर गौर फरमा रही हैं. जी हां हाल ही में उनका पहला गाना रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है ‘हैबिटां विगाड़ दी’.

आपको बता दें कि गाना सुनने में ठीक है पर सॉन्ग में वह बेहद हॉट दिख रही हैं. मामूल हो कि नरगिस में फिट रहने का जुनून है. अब उन्होंने गाना गाने की ठानी है तो वह जरूर इसमें मुकाम हासिल करेंगी.

नरगिस के अलावा इस गाने में एक और मॉडल को भी देखा जा सकता है. इस गाने को ‘परिचय’ ने कंपोज किया है. जिन्होंने ‘आज फिर पीने की तमन्ना है’ गाना बनाया था.

बता दें कि वीडियो को टोरंटो में फिल्माया गया है और इसमें शहर के मशहूर 1800 फीट लंबे कम्यूनिकेशन्स टॉवर भी नजर आते हैं. मजेदार बात तो ये है कि नरगिस को न तो हिंदी आती है और न पंजाबी.

फिर भी उन्होंने इस गाने में सटीकता से इसे बोला है. जाहिर है इसके लिए उन्होंने खूब रिहर्सल की है. बता दें कि ‘कोरस की मुख्य लाइन के लिए उन्होंने कम से कम 100 टेक लिए होंगे ताकि एकदम सही पंजाबी टोन निकले. वे नहीं चाहती थीं कि एक भी शब्द वे गलत ढंग से बोलें’.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment