Monday, December 23, 2024
hi Hindi

नच बलिए-8 में दिव्यांका-विवेक ने दिखाया नच का दम, जीता ये PRIZE

by Jyotiprakash
218 views

‘ये हैं मोहब्बतें’ से पहचान पाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी लाखों लोगों की पसंद बन चुकी हैं. वहीं अब उन्होंने ‘नच बलिए सीजन 8’ का खिताब भी अपने नाम कर लिया है.

इस शो में उन्होंने अपने पति और एक्टर विवेक दहिया के साथ मिलकर खूब मेहनत की ओर ‘नच बलिए सीजन 8’ का खिताब अपने नाम किया. जी हां, सनाया-मोहित और अबिगेल-सनम को पीछे छोड़ते हुए दिव्यांका-विवेक ने बाजी मार ली है.

दिव्यांका और वि​वेक के कदमों का मेल इतना सटीक था कि दोनों की कैमिस्ट्री देखने लायक थी. शुरुआती परफॉर्मेंसेज में नॉर्मल शुरुआत करने वाली इस जोड़ी ने एपिसोड दर एपिसोड अपनी परफॉर्मेंस में सुधार किया और खिताब अपने नाम किया.

दिव्यांका का स्टारडम भी उनकी जीत में एक अहम रोल निभा गया. नच बलिए सीजन-8 की शुरुआत अप्रैल में हुई थी. इसमें 10 सिलेब्रिटी कपल्स ने हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि ग्रैंड फिनाले में दिव्यांका विवेक के साथ मोहित-सनाया और सनम-अबीगैल यह सेलिब्रिटी जोड़ियों आखिरी बची थी.

इन तीनों के बीच ‘नच’ के मंच पर जबरदस्त मुकाबला हुआ. गौरतलब है कि ‘नच बलिये 8’ के फिनाले से पहले इन जोड़ियों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गयी थी. इन जोड़ियों के फैंस आपस में उलझ गये थे. यहां तक कि शो के विनर्स को फिक्स बताया जा रहा था.

इस पर दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर सनाया ईरानी तक ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को सफाई दी थी. सभी सेलिब्रिटी जोड़ियों ने अपने फैन्स से खुद को वोट करने के लिए खूब अपील की और अंत में बाजी दिव्यांका और विवेक ने मार ली.

अब आपको बता देते हैं कि ईनाम में दिव्यांका और विवेक को 35 लाख का कैश प्राइज मिला. इसके साथ ही हीरो मैस्ट्रो और ऑरा की जूलरी भी दिव्यांका और विवेक के हिस्से आयी.

‘नच बलिए 8’ के फिनाले में शो के जज सोनाक्षी सिन्हा, टेरेंस लुईस और मोहित सूरी ने भी परफॉर्म किया. वहीं आगामी फिल्म ‘जग्गा जासूस’ को प्रमोट करने पंहुचे रणबीर कपुर और केटरीना कैफ कि मौजूदगी ने इस शो में चार-चांद लगा दिए.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment