पूरी दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. इन में कई रहस्य तो अजीबोगरीब होने के साथ दिलचस्प भी होते हैं… यहां हम एक ऐसे अजीबोगरीब गांव के बारे में बता रहे हैं, जिसे बौनों का गांव कहा जाता है…
आप ने परीकथाओं में जरूर ऐसे गांव का जिक्र सुना होगा, पर ये असल का गांव है… जहां सिर्फ बौने ही रहते हैं. इस गांव की खास बात यह है कि यहां जो बच्चे पैदा होते हैं, वे भी बौने ही होते हैं. इस गांव के करीब आधे लोगों की लंबाई मात्र 2 फीट 1 इंच से ले कर 3 फीट 10 इंच तक ही है…
बौनों के इस गांव का नाम यांग्सी है और यह चीन के शिचुआन प्रांत के दूरदराज पहाड़ी वाले इलाके में स्थित है… यह गांव ‘ड्वार्फ विलेज औफ चाइना’ के नाम से भी फेमस है…
बौनों के इस गांव में ज्यादातर मामलों में बच्चों की लंबाई 5 से 7 साल के बाद रुक जाती है… उन का कद अपनी उम्र के साथ नहीं बढ़ता, वहीं कुछ मामलों में बच्चों की लंबाई सिर्फ 10 साल तक ही बढ़ पाई…
गांव के बुजुर्गों की मानें तो उन की खुशहाल और सुकूनभरी जिंदगी कई दशक पहले उस समय खत्म हो गई थी, जब इस इलाके को एक खतरनाक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया था…