Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

क्या है mutual fund और कितने टाइप के होतें हैं यह फंड

by Vinay Kumar
435 views

आज अक्सर लोग कमाई के साथ अपने पैसे को सही तरह से निवेश करने के तरीके खोजते रहते हैं। कभी किसी एफडी के जरिए कभी शेयर मार्केट तो कभी कुछ, लेकिन ज्यादातर लोग किसी भी जगह निवेश करने से पहले उसे पूरी तरह से समझने का प्रयास नहीं करते और फलस्वरूप अपना नुकसान करा बैठते हैं। आज हम आपको म्यूचुअल फंड से जुड़ी जानाकरी देंगे कि आखिर क्या होता है म्यूचुअल फंड और भारत में कितने प्रकार के म्यूचूअल फंड मौजूद है। यह जानने के बाद आप यह तय कर पाएंगे कि आपके लिए कौन सा विकल्प बेहतर है और आप कंहा अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है म्यूचुअल फंड……………..

क्या है म्यूचुअल फंड?

म्यूचुअल फंड में बहुत सारे लोगों का पैसा एक जगह जमा किया जाता है और फिर इसे अलग अलग जगह पर निवेश कर दिया जाता है। म्यूचुअल फंड का उद्देश्य निवेशकों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना होता है। अब म्यूचुअल फंड कई प्रकार के होते हैं तो चलिए जानते हैं कौन सा म्यूचुअल फंड है आपके लिए फायदेमंद

इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual Fund)

इक्विटी म्यूचुअल फंड के अंदर निवेशको की पूंजी को शेयर मार्केट में डाल दिया जाता है। अगर आप भी म्युचूअल फंड में लम्बे समय यानी करीब 10 तक रहना चाहते हैं तो आप इक्विटी फंड में निवेश कर सकते हैं। छोटे समय में यह फंड आपको घाटे में ला सकता है, लेकिन लम्बे समय में यह आपको काफी फायदा देगा। साथ ही लाभ इस बात पर ही निर्भर करता है कि आपका पैसा जिन शेयरों में लगाया गया है वह बाजार में कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं।

डेट म्यूचुअल फंड (Debt Mutual Fund)

डेट म्यूचुअल फंड में आपकी पूंजी को डेट सिक्योरिटी में डाला जाता है, अगर आप छोटी अवधि के लिए अपना हाथ आजमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए यकीनन काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें 5 साल से कम के लिए ही निवेश करना ठिक रहेगा, साथ ही शेयर मार्केट के मुकाबले कम रिस्की होता है और एफडी से अधिक रिर्टन देता है।

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड (Hybrid Mutual Fund)

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड में निवेशको की पूंजी को डेट और इक्विटी फंड दोनों में ही डाला जाता है। अगर आप हाइब्रिड का चुनाव करते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखिए कि आप रिस्क उठा सकते हैं या नहीं, यदि आप रिस्क नहीं उठाना चाहते तो इसमें निवेश करना एक बेवकूफी भरा निर्णय हो सकता है। आपको बता दें हाइब्रिड म्यूचुअल फंड को 6 अलग अलग कैटेगरी में बांटा जाता है।

समाधान उन्मुख म्युचुअल फंड (Solution Oriented Mutual Fund)

सॉल्यूशन ओरिएंटेड फंड आप इसके नाम से काफी कुछ शायद समझ भी गए होंगे, यह फंड किसी लक्ष्य या समाधान पर आधारित है, इसमें अगर आप अपनी रिटायरमेंट या बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंता मुक्त होना चाहते हैं तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं। ध्यान रहे इसमें कम से कम 5 साल के लिए निवेश जरूर करें, इससे कम समय में किया गया निवेश कोई खास लाभ नहीं देगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment