फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नए मामले सामने आ रहे हैं। एनसीबी इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के मामले सामने आ रहे हैं। ड्रग्स सेवन को लेकर बड़े कलाकारों से सभी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ की है। बॉलीवुड ड्रग्स को लेकर कई कहानियां फिल्मों के माध्यम से दिखाई गई हैं। इन फिल्मों में ड्रग्स सेवन को लेकर लोगों को बताया गया है। बहुत सारी फिल्में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर बनाई गई हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
ड्रग्स कनेक्शन को लेकर पॉपुलर फिल्में
उड़ता पंजाब
उड़ता पंजाब एक सिंगर की कहानी है, जो ड्रग्स का ज्यादा सेवन करते हुए इसका आदि बन जाता है। 2016 में उड़ता पंजाब फिल्म रिलीज हुई थी। पंजाब के नौजवानों में ड्रग्स के नशे को लेकर काफी समस्या है। पंजाब में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर काफी चर्चा होती रहती है। यह राज्य ड्रग के मामले में काफी बदनाम है। इसी विषय पर उड़ता पंजाब फिल्म बनाई गई। इस फिल्म पर कई आरोप भी लगाए गए और पंजाबी नेताओं ने आपत्ति भी जताई। जब उड़ता पंजाब फिल्म रिलीज हो रही थी हुआ तो सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन और कई जगह के नाम बदलने का आदेश भी दिया था।
कबीर सिंह
2019 की फिल्म कबीर सिंह एक लव स्टोरी है। इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक फिजीशियन का रोल किया है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टार फिल्म बड़ी हिट फिल्म बन गई। जब शाहिद कपूर अर्थात कबीर सिंह कियारा आडवाणी अर्थात प्रीति से ब्रेकअप होता है, तो वह ड्रग और नशे का आदी हो जाता है। इस फिल्म में कबीर सिंह नशे की लत में ही मरीजों का इलाज और ऑपरेशंस करता है। जब एक मरीज की ऑपरेशन करने के बाद मौत हो जाती है तो उसके खिलाफ इंक्वायरी होती है और वह नशे का दोषी पाया जाता है।
देवदास
देवदास फिल्म एक ब्लॉकबस्टर है जिसमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड रोल निभाया है। देवदास अर्थात शाहरुख खान पारो से शादी करना चाहता था लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते उसे अपने प्यार को छोड़ना पड़ा। शाहरुख खान अर्थात देव का कैरियर शराब के नशे में तबाह हो जाता है और उसकी मौत का कारण भी बनता है। इस फिल्म में उसे नशे की आदत इतनी बढ़ जाती है कि उसकी मौत ही हो जाती है।
संजू
फिल्म संजू बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोग्राफी है। इस फिल्म में किस प्रकार संजय दत्त को नशे की बुरी लत पड़ गई थी यह बताया गया है। राजकुमार हिरानी द्वारा बनाई गई है फिल्म संजय दत्त के जीवन के हर पहलू पर नजर डालती है। संजय दत्त की जिंदगी ड्रग्स के कारण खराब हो जाती है। माता पिता संजय दत्त को रिहेब सेंटर में भेजते हैं, जहां पर संजय दत्त के नशे की हालत पर काबू पाया जाए लेकिन उसने कई बार भागने की कोशिश की। संजय दत्त की मां को बीमारी थी। उनका ख्याल रखते हुए, संजय दत्त को नशे से छुटकारा मिला।
फैशन
फिल्म फैशन में ग्लैमर वर्ल्ड की सच्चाई बताई गई है। फिल्म में कंगना रनौत ड्रग एडिक्ट के बिगड़ैल रवैया के कारण बड़े प्रोजेक्ट से निकाल दिया जाता है। जब कंगना की जिंदगी पूरी तरह बर्बाद हो जाती है, तो प्रियंका चोपड़ा उन्हें अपने साथ रख लेती है। लत के कारण उनकी एक दिन दुर्घटना में मौत हो जाती है।