मुल्तानी मिट्टी को प्राचीन समय से प्राकृतिक शैंपू माना जाता है। इसके कई फायदे है चेहरे और बालों के लिए।
महिलाओं एवं पुरुषों दोनों के लिए यह बहुत उपयोगी है। आजकल वातावरण ऐसा हो गया है, कि बालों के झड़ने की समस्या से लगभग सभी लोग परेशान रहते हैं और बालों में डैंड्रफ और बालों का झड़ना यह परेशानी आमतौर पर महिला हो या पुरुष दोनों में पाई जाती हैं।
अपनी त्वचा और शरीर का ध्यान रखना हमारी व्यस्त जीवन में कहीं ना कहीं खो जाता है। हमारी त्वचा के लिए बाजार में आने वाले उत्पादों से बेहतर हमारी प्राकृतिक चीजें होती हैं, जो हमारी त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाती और इनके अनेकों फायदे भी हैं।
हेयर (बालों) मास्क कैसे बनायें
हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी लें। इसे साफ पानी में भिगोकर रख दें। जब गल जाए तो उसमें दो चम्मच दही डालें और नींबू का रस डालें। अच्छी तरीके से मिलाएं और 5 से 10 मिनट बाद अपने बालों पर एक परत की तरह लगाए। उसके बाद ठंडे पानी से धो ले।
मुल्तानी मिट्टी से बालों में मजबूती आती है और यह प्राकृतिक शैंपू का काम करती है। दही से हमारे बाल सिल्की, चमकदार होते हैं और नींबू के रस से बालों का डैंड्रफ खत्म हो जाता है। यह हेयर मास्क आपके बालों के लिए बहुत अच्छा नुस्खा है। जिससे आप इस बिगड़ते वातावरण में अपना में बालों का ध्यान रख सकते हैं।
पुरषों के चेहरे के लिये उपयोगी
यदि आपके चेहरे पर कील मुंहासे हैं, तो मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आपके लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इसके लिए आपको मुल्तानी मिट्टी लेनी है और उसको साफ पानी में गला कर रखना है। जब यह अच्छी तरीके से गल जाए तो उसमें नींबू का रस डालें और टी ट्री ऑयल डालें। यह आपके चेहरे के कील मुंहासे को पूरी तरीके से दूर कर देगा। इसके लिए आपको इसे रोजाना लगाना होगा। यदि आप रोजाना नहीं लगा पाते हैं, तो 1 दिन छोड़कर आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूसरा उपाय मुल्तानी मिट्टी को दूध में 20 मिनट भिगोकर रख दें और 4 बादाम को भी भिगो कर रखदें। जब यह अच्छी तरह के से गल जाएं तो बादाम को पीसकर एक पेस्ट तैयार कर लें और मिटटी को मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं। आप अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए मुल्तानी मिट्टी में चंदन और टमाटर का रस डालकर पेस्ट तैयार करें। इसको अपने चेहरे पर 20 से 30 मिनट तक लगाकर रखें। इससे आपके चेहरे पर ग्लो आएगा और चेहरा निखरा व खिला हुआ दिखेगा।
मुल्तानी मिट्टी के फायदे
मुल्तानी मिट्टी चेहरे को अंदर से साफ करती है। ये चेहरे की गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करती है। मुल्तानी मिट्टी से आयली त्वचा से भी छुटकारा मिलता है। यह हमारी त्वचा के तेल निकालने वाले पदार्थों को जड़ से खत्म कर देती है।
मुल्तानी मिट्टी से कील मुंहासे दाग धब्बे की समस्या दूर होती है। यह धूप से होने वाली त्वचा में टेनिंग को साफ करती है और त्वचा का रंग निखारती है।