Thursday, November 21, 2024
hi Hindi
Mukesh Ambani

Mukesh Ambani: नए बिजनेस प्लान के बारे में जानिए

by Divyansh Raghuwanshi
203 views

Mukesh Ambani ने टेलीकॉम सेक्टर में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है।

Mukesh Ambani ने टेलीकॉम सेक्टर में तो तहलका मचा ही रखा है अब वह एक नई योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।

जैसा कि हम सबको पता है की दुनिया भर की विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनी लगातार इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर रही हैं। इस क्षेत्र में बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी-छोटी स्टार्टअप कंपनियां भी शामिल हैं। देश के सबसे अमीर शख्स Mukesh Ambani ने भी सोचा कि वह इस क्षेत्र में कदम रखेंगे। Mukesh Ambani को शायद ही कोई हो जो ना जानता हो क्योंकि यह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं और अगर पूरी दुनिया में बात करें तो यह 8 वें सबसे अमीर व्यक्ति है। 

एक रिपोर्ट से पता चला है कि Mukesh Ambani इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी और अन्य रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्री ने हाल ही में घोषणा की है कि फ्यूल के स्थान पर नई एनर्जी और नए मटेरियल को तैयार करेंगे। हाल ही में जारी हुई INC 24 की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्री ने 2035 जीरो कार्बन प्रोड्यूस करने वाली कंपनी निर्मित करने का दावा कर चुकी है। कंपनी अभी स्वच्छ विश्वसनीय और सस्ते उर्जा स्टोरेज सिस्टम को निर्मित करने की योजना पर काम कर रही है।

इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि आने वाले समय में बैटरी को हाइड्रोजन, सोलर और विंड के लिए प्रयोग करने की स्कीम भी निर्मित की है। इन सब कार्यों का मुख्य उद्देश्य हाइड्रोजन बेस्ट इकोनामी में बढ़ोतरी करना है।

 रिलायंस इंडस्ट्रीज की घोषणा

Mukesh Ambani

Reliance industries

आपकी जानकारी के लिए स्पष्ट कर दें की फिलहाल कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में कदम रखने की की योजना के बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन कंपनी के कई ऐसे कार्य जो कि संकेत देते हैं कि जल्द ही कंपनी इस कार्य को अंजाम दे सकती है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस बात की आधिकारिक घोषणा की है कि वह बैटरी को निर्मित करेगी परंतु इस बात को पूर्णता स्पष्ट नहीं किया है कि वह निर्मित बैटरी को किसको हस्तांतरित करेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित बैटरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ-साथ विंड, सोलर, ऊर्जा संयंत्रों व ऊर्जा को एकत्रित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

अधिक गौर फरमाने की बात यह है कि कंपनी ने यह घोषणा ऐसे वक्त पर की जब पूरे देश में डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। पेट्रोल तो कई राज्यों में 100 रुपए लीटर तक चला गया है आने वाले समय में और भी कीमत बढ़ सकती है। डीजल पेट्रोल के साथ-साथ घरेलू गैस की कीमतों में भी काफी इजाफा हो गया है।

इसके अलावा भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक बढ़ावा दे रही है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हाल ने ही में कहा है कि पर्यावरण के लिए इलेक्ट्रिक वाहन अति आवश्यक है। इसके अलावा कहा है कि दिल्ली में अगर 10 हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग किया जाता है तो प्रत्येक महीने पेट्रोल डीजल पर खर्च होने वाले 30 करोड़ रुपए की बचत हो  सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की घोषणा की है। इस सब्सिडी का लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं और इससे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग में भी बढ़ोतरी हो रही है।

Mukesh Ambani और एलोन मस्क

Mukesh Ambani

Mukesh Ambani

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के उद्योगपति Mukesh Ambani और टेस्ला कंपनी के मालिक एलोन मस्क दोनों में कड़ी टक्कर हो सकता है क्योंकि एलोन मस्क ने भी भारत में (बेंगलुरु) मैन्युफैक्चरिंग (इलेक्ट्रिक गाड़ी) करने का प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment