Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

वारेन बफेट को पीछे छोड़ मुकेश अंबानी दुनिया के सातवें सबसे अमीर

by Divyansh Raghuwanshi
318 views

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी जाने-माने हैं। यदि कहीं भी अमीरी बात होती है, तो अंबानी का नाम ना आए ऐसा होना संभव नहीं है। हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी वारेन बफेट को पीछे छोड़कर दुनिया के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। टॉप 10 अमीरों की सूची की बात की जाए तो एशिया से सिर्फ मुकेश अंबानी का नाम है। फोर्ब्स की मानें तो उनकी संपत्ति 70 अरब डॉलर हो चुकी है। पिछले 20 दिनों में मुकेश अंबानी की संपत्ति 5.4 अरब डॉलर तक बढ़ चुकी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ से ऊपर जा चुका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी का शेयर 42 फीसदी है। इस शेयर में 3% की तेजी देखी गई। यदि शेयर की बात की जाए तो 52 सप्ताह से यह सबसे ऊपर ट्रेड कर रहा है। जैफ बेजॉस पहले नंबर पर हैं और उनकी संपत्ति 188.2 अरब डॉलर है। दूसरे नंबर पर बिल गेट्स है और उनकी संपत्ति 110.70 अरब डॉलर है। 

ऐसे होता है आकलन

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनर्स रैंकिंग का आकलन शेयर की कीमत पर ही किया जाता है। यदि शेयर की बात की जाए तो रिलायंस का शेयर सबसे ऊंचे स्तर 1884.40 रुपए पर बंद हुआ। इस दौरान बात की जाए तो जिओ में सिल्वर लेक, फेसबुक, केकेआर, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट और इसके साथ ही 12 निवेश हुए थे। इस सबसे जिओ में 25% इक्विटी बेची गई थी। यह इक्विटी 4.9 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर बेची गई थी। इसी के साथ बीपी पीएलसी ने रिलायंस फ्यूल बिजनेस में हिस्सेदारी खरीदने में एक अरब डॉलर का पेमेंट भी किया।

जिओ में हिस्सेदारी बेच 1.17 लाख करोड़

मार्च से लेकर अभी तक की बात की जाए तो मुकेश अंबानी की कंपनी में दुगनी बढ़त हुई है। इसकी कीमत लगभग दुगनी हो चुकी है। 23 मार्च को इसके शेयर ₹864 पर थे जो आज के समय में 1820 से भी ऊपर पहुंच चुके हैं। इसी वजह से इनकी नेटवर्क में अच्छा खासा इजाफा देखा गया है। इसी बीच मुकेश अंबानी ने जियो प्लेटफार्म में भी हिस्सेदारी बेची जिससे उनके पास 15 अरब डॉलर से ज्यादा पैसे आए।

आरआईएल का शेयर दुगना

आरआईएल के शेयर जैसे ही बढ़े, मुकेश अंबानी एशिया में टॉप पर आ गए। वह इकलौते ऐसे एशियन बन गए जो विश्व के टॉप 10 अमीरों में शामिल हो। वारेन बफेट की पोजीशन एकदम से गिर गई। इसका मुख्य कारण यह था कि उन्होंने 2.9 अरब डालर की संपत्ति चैरिटी में दे दी। वारेन बुफेट 89 वर्ष के हैं और वह 2006 से बर्कशायर हैथवे का 37 अरब डॉलर से ज्यादा दान के रूप में दे चुके हैं। इनके रैंकिंग में इस वजह से काफी गिरावट देखी गई और उनके स्टॉक भी इस कारण गिर गए। मुकेश अंबानी 63 साल के हैं और वे अब दुनिया के साथ में सबसे अमीर बन चुके हैं। वारेन बुफेट ठीक उनके बाद है। हाल ही की मुकेश अंबानी की डील की वजह से उनके नेटवर्क बढ़ी है। इसी के साथ विलय और अधिग्रहण के क्षेत्र में भी भारत इस वर्ष सबसे ऊपर रहा है।

 

डोनाल्ड ट्रंप की भारतीय उद्योगपतियों के साथ बैठक

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment