Sunday, December 22, 2024
hi Hindi
Soil Rain Quotation

मिट्टी से भी, यारी रख…

by SamacharHub
610 views

मिट्टी से भी, यारी रख,
दिल से, दिलदारी रख।

चोट न पहुंचे, बातों से,
इतनी, समझदारी रख।

पहचान हो, तेरी हटकर,
भीड़ में, कलाकारी रख।

पलभर ये, जोश जवानी का,
बुढ़ापे की भी, तैयारी रख।

दिल, सबसे मिलता नही,
फिर भी जुबान, प्यारी रख।

 

मेहनत लगती है सपनो को सच बनाने में…

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment