Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

ये राशियां होती हैं मोस्ट रोमांटिक

by Yogita Chauhan
356 views

मेष राशि
मेष राशिवाले एनर्जी से भरपूर होने के साथ बेहद रोमांटिक होते हैं। चाहत को लेकर इनका बोल्ड अंदाज़ लवर्स को काफ़ी एटरेक्ट करता है। लवमेकिंग के मामले में ये पार्टनर की बजाय ख़ुद ही शुरुआत करना अधिक पसंद करते हैं। इनका प्यारभरा अप्रोच पार्टनर को रिलेशन बनाने के लिए प्रेरित करता है। प्यार में इनकी पहल इस कदर प्रभावशाली रहती है कि पार्टनर ना नहीं कह पाते।

सिंह राशि
सिंह राशिवाले बेहद रोमांटिक और इमोशनल होते हैं। इनकी प्यार की अपनी अलग ही दुनिया होती है, जिसमें वे अपने पार्टनर के अलावा किसी की भी दख़लअंदाज़ी बर्दाश्त नहीं करते। ये अपने प्यारभरे अंदाज़ और उमंग-उत्साह के कारण जीवनसाथी को हमेशा प्रभावित करते हैं। पार्टनर की ख़ुशी, भावनाओं व कंफर्ट का पूरा-पूरा ख़्याल रखते हैं। ये थोड़े फिल्मी भी होते हैं। कभी-कभी प्यार में फिल्मी अंदाज़ में पार्टनर को इम्प्रेस करना इन्हें अच्छा लगता है।

मिथुन राशि
इन्हें पहली नज़र का प्यार सबसे अधिक प्रभावित करता है। इस राशि के लोग अपने पार्टनर से डर्टी टॉक करने में माहिर होते हैं। इंटिमेसी के मामले में थोड़ी हिचक बनी रहती है, पर अपने सॉफ्ट लव वाले अंदाज़ में सब संभाल लेते हैं। फ्लर्ट के मामले में इनका कोई मुक़ाबला नहीं, जिससे हर कोई प्रभावित हुए बिना नहीं रहता। अपने फ्लर्टिंग के टैलेंट के चलते जीवनसाथी को भी हमेशा ख़ुश रखते हैं।

वृश्चिेक
ये लवमेकिंग के मामले में रोमांच व जुनून से भरपूर होते हैं। लेकिन ये किसी भी शख़्स के क़रीब तब आते हैं, जब उनसे भावनात्मक रिश्ता मज़बूत हो जाता है। इन्हें प्यार में एक्सपेरिमेंट्स करना बहुत अच्छा लगता है। इसके लिए ये नए-नए आइडियाज़ अपनाते रहते हैं और पार्टनर को इम्प्रेस करने का कोई भी मौक़ा नहीं चूकते हैं।प्यार में विश्वाास इनके रिश्ते की पहली शर्त होती है। यदि आपसी विश्वाकस नहीं, तो प्यार भी नहीं यानी मुहब्बत में इन्हें ईमानदारी अधिक पसंद है।

वृषभ
इस राशि के लोग अपने पार्टनर को ख़ुश करने के लिए नए-नए आइडियाज़ खोजते रहते हैं। ये रोमांस के साथ-साथ सेक्सुअल रिलेशन को लेकर भी काफ़ी एक्साइटेड व इनोटिव होते हैं, जिसके कारण पार्टनर भी एक्साइटेड रहते हैं। कई बार पार्टनर को रोमांचित करने के लिए हद से आगे भी बढ़ जाते हैं। इनके जीवन में प्यार ही सब कुछ है. इसके बगैर जीवन की यह कल्पना भी नहीं कर सकते।

कर्क
इनकी यह ख़ूबी है कि ये अपने पार्टनर की भावनाओं की कद्र करते हैं। छोटी-छोटी बातों से प्यार के पल जुटाते हैं। कभी-कभी अचानक प्यारभरा सरप्राइज़ देने से भी नहीं चूकते। इनका प्यार व जुनून इनकी अनुपस्थिति में भी जीवनसाथी को रोमांचित करता है। इनके लिए प्यार के साथ-साथ विश्वाकस भी काफ़ी मायने रखता है।

तुला
रोमांस के मामले में ये छुपे रुस्तम होते हैं, क्योंकि इनके स्वभाव को देखते हुए कोई नहीं कह सकता कि ये पर्सनल लेवल पर बेहद रोमांटिक हैं। जीवनसाथी का बहुत ख़्याल रखते हैं और अपने बेपनाह प्यार से उन्हें भावविभोर कर देते हैं। साथ ही पार्टनर की पसंद-नापसंद को भी महत्व देते हैं। ऐसा नहीं कि पार्टनर का मूड नहीं और ये प्यार के पींगे बढ़ा रहे हैं। पार्टनर के प्रति प्यार में इस कदर वफ़ादार होते हैं कि उनसे अपने जीवन से जुड़ी कोई भी बात नहीं छिपाते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment