Monday, December 23, 2024
hi Hindi

PUBG को किया गया सबसे ज्यादा डाउनलोड, जानिये इसके अलावा साल के फेमस गेम

by Anuj Pal
686 views

फ्री फायर और कॉल ऑफ ड्यूटी : मोबाइल जैसे बड़े मोबाइल गेम के स्मार्टफोन्स पर आने से मोबाइल गेमिंग के लिए यह साल मील का पत्थर साबित हुआ है| मोबाइल मार्केट डाटा और विश्लेषक कंपनी एप एनी के अनुसार, 2019 में फ्री फायर को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया| इस वर्ष सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए गेम्स में फन रेस 3डी के साथ-साथ सबवे सर्फर्स भी हैं| सबवे सर्फर्स तो इस दशक का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम है|

प्रमुख नेटवर्किंग डिवाइस प्रदाता टेंडा के निदेशक जॉन डोंग ने कहा, “उपभोक्ता काफी बढ़ जाने के कारण यह साल ऑनलाइन गेमिंग के लिए है| आज दुनियाभर में अभी तक सर्वाधिक 3.3 अरब स्मार्टफोन्स होने के कारण ही ऑनलाइन गेमिंग में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज हुई है|”

पबजी मोबाइल : एरीनी ऑफ वेलॉर को पीछे कर टेंसेंट का पबजी मोबाइल दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल गेम बन गया| सेंसर टॉवर के हालिया सर्वे के अनुसार, पबजी मोबाइल का राजस्व साल-दर-साल 652 प्रतिशत बढ़कर 49.6 करोड़ डॉलर हो गया| कंपनी ने पबजी मोबाइल लाइट भी लॉन्च किया| मूल एप का छोटा वर्जन भारतीय बाजार में जुलाई में आया|

फन रेस 3डी : यह प्रसिद्ध एपीके (एंड्रोएड पैकेज) गेम है| इसमें खिलाड़ी को अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ खतरनाक मार्गो से गुजरना पड़ता है| यह बहुत आसान गेम है|

कलर बंप : यह रेट्रो ग्राफिक्स और चमकीले वाइब्रेंट रंगों वाला एक आर्केड गेम है| यह गेम दिसंबर 2018 में एंड्रोएड पर और जनवरी 2019 में आईएओएस और वेबजीएल पर लॉन्च हुआ था|

सबवे सर्फर : दुनियाभर में लगभग 2.7 मोबाइल्स पर डाउनलोड हो चुका सबवे सर्फर को एप एनी ने दशक के सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला एप घोषित किया था| यह गेम एप एंड्रॅयड, आईओएस, किंडल और विंडो फोन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है|

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment