फैशन की दुनिया में लोग तरह-तरह के Experiments करते दिख ही जाते है| हर कोई अपने आपको Handsome और Good looking दिखाने के लिए महंगे-महंगे कपड़ों को पहनते हैं| जैसे-जैसे सीजन बदलता है वैसे ही लोगों का ड्रेसअप सेंस भी बदलने लगता है|
अगर इन दिनों की बात की जाए तो बरसात का सीजन है, बरसात के दिनों में ड्रेस ऐसी होनी चाहिए जो खुशनुमा मौसम में आपको अट्रैक्टिव लुक देने के साथ ही भीग जाने पर भी असहज ना होने दे|
कहते है फैशन के भी अलग-अलग फंडे होते है हर फंडे को लोग बखूबी निभाते भी हैं| कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश ने आसमान में आग बरसा रही गर्मी से राहत तो दे दी है, लेकिन बारिश के आते ही एक टेंशन बढ़ गयी है कि क्या पहने क्या नहीं? दरअसल बरसात के मौसम में अंदाजा नहीं होता है कि कब बारिश शुरू हो जाएगी और कब चिलचिलाती गर्मी तड़पाने लगेगी| ऐसे में जरुरत है कि मानसून के मौसम में ड्रेस ऐसी पहनी जाए जो दूसरों का मन तो मोह ही ले| साथ ही आपके लिए आरामदायक हो| इसके अलावा अगर आप बारिश में फस भी जाएँ तो कोई दिक्कत न हो|
बरसात के मौसम में अकसर लोग ट्रिप पर अपने प्यार या फैमली के साथ जाना पसंद करते हैं वो नहीं चाहते की ड्रेसअप की वजह से उनपर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़े| देशी फैशन से लेकर ट्रेडिशनल फैशन लोगों के बीच दिख ही जाता है|
ऐसा नहीं कि सिर्फ महिलायें ही फैशन में सुमार रहती हैं मानसून के आते ही धरती पर हरियाली छा जाती है| धरती का कोना-कोना सराबोर होता है ऐसे में हर कूई तरह-तरह के कलर करके मानसून का मजा ले सकते हैं|
अनुज पाल