Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

Mom ट्रेलर रिलीज: श्रीदेवी का intense लुक, अलग दिख रहे नवाजुद्दीन

by sonali
587 views

श्रीदेवी एकबार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वो किसी और बात को लेकर नही बल्की आपनी आने वाली फिल्म ‘मॉम’ को लेकर सुर्खियों में नज़र आ रही हैं. जी हां हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. जो 2 मिनट 5 सेकेंड में इसे से अब तक 1,942,648 लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं. लोगों को यह ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है.

mom

इस फिल्म में हमे श्रीदेवी के संग अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी का भी एक बेहद दिलचस्प और अहम रोल देखने को मिलने वाला है.

नवाजुद्दीन जाहिर कर चुके हैं कि उन्हें लंबे समय से श्रीदेवी के साथ में काम करने की इच्छा थी, जो कि अब पूरी हो गई है. श्रीदेवी इस फिल्म के साथ पांच साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इससे पहले उन्हें स्क्रीन पर ‘इंग्लिश विंग्लिश’ फिल्म में देखा गया था.

इस फिल्म में एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी दिखाई देंगे. जो एक बार फिर बिल्कुल अलग किरदार करते नजर आ रहे हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन अपने लुक को लेकर चर्चे में हैं. इस फिल्म में कुछ डायलॉग हैं जो दिलचस्प हैं. एक सीन में श्रीदेवी कहती हैं, ‘भगवान हर जगह नहीं होता.’ इसका जबाब देते हुए नवाजुद्दीन कहते हैं, ‘इसलिए ही तो उसने मां बनाई है.’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा फिल्म ‘मॉम’ में अभिनेता अक्षय खन्ना भी दिखाई देंगे.

इस फिल्म को पहले 14 जुलाई को रिलीज होना था, जो अब 7 जुलाई को रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने यह जानकारी दी है.

श्रीदेवी की फिल्म मॉम फिल्म को रवी उद्यावर ने डायरेक्ट किया है और एक्ट्रेस के पति बोनी कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने दिया है. यह फिल्म हवा हवाई एक्ट्रेस के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने के अवसर पर रिलीज होने वाली है. यह उनकी 300वीं फिल्म है. यह फिल्म एक सौतेली मां और उसकी बेटी के रिश्ते के बारे में है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment