Tuesday, April 1, 2025
hi Hindi

लड़कियों के शरीर पर अगर इन जगहों पर है तिल तो उन्हें मिलेगा रोमांटिक पार्टनर

by Yogita Chauhan
583 views

शास्त्रों में हमारे शरीर पर मौजूद अंगों में निशान और तिल के आधार पर भविष्य और स्वभाव के बारे में आसानी से जान सकते हैं। शास्त्रों में लाल तिल के बारे में बताया गया है कि जिसके शरीर पर लाल तिल होता है वह बहुत ही भाग्यशाली होता है। इसी तरह एक पार्टनर के बारे में भी बताया गया है। जिसके अनुसार अगर आपके शरीर में इन जगहों पर तिल है तो आपको बेस्ट पार्टनर मिलेगा या नहीं। जानें इसके बारे में।

अगर गाल पर हो तिल

Mole astrology

अगर हो होंठ पर तिल
अगर किसी के होंठ पर तिल है तो समझ लें कि उसका पार्टनर बहुत ही ज्यादा रोमांटिक के साथ-साथ ख्याल रखने वाला होगा।

Mole astrology

ठुड्डी पर हो तिल
अगर किसी की ठुड्डी पर तिल है तो उसका पार्टनर उसे खुश रहने की पूरी कोशिश रखने के साथ-साथ हर जिम्मेदारी को निभाएगा। लेकिन वह कम रोमांटिक होगा।

Mole astrology

अगर हथेली के बीचो-बीच हो तिल
अगर आपकी हथेली के बीचो-बीच तिल है तो आप पार्टनर के मामले में थोड़ा लकी है। क्योंकि ऐसे तिल वाली लड़कियों को पार्टनर बहुत ही प्यार करने वाला होता है और वो उन्हें कभी धोखा नहीं देगा।

हथेली के दाएं ओर हो तिल
अगर आपके हथेली में दाएं ओर तिल है तो आपके लिए थोड़ा अशुभ होगा। आपकी लव लाइफ हमेशा किसी न किसी कारण से खराब होती रहेगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment