प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजराइल के दौरे पर हैं, जहां उनका भव्य साथ स्वागत हुआ। मोदी की यात्रा का बुधवार दूसरा दिन है। आज पीएम अपने इजराइल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। जब से पीएम नरेंद्र मोदी इजरायल गये हैं तब से उनकी औऱ इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच की दोस्ती खूब परवान चढ़ रही है।
देखें भारत के इजरायल के साथ संबंध :
- 1950 में भारत ने इजरायल को एक देश के तौर पर मान्यता दी थी, लेकिन दोनों देशों के बीच में कूटनीतिक संबंध 1992 में बने इसकी बड़ी वजह भारत की नजदीकी फिलिस्तीन से होना था।
- 1962 में जब भारत और चीन के बीच जब युद्ध हो रहा था, उस समय इजरायल ने भारत को मोर्टार, मोर्टार रोधी उपकरण दिए थे। इसके अलावा 1965, 71 और करगिल युद्ध में इजरायल ने भारत को सैन्य साजो सामान उपलब्ध कराए हैं।
- 1977 में मोरारजी देसाई सरकार ने इजरायल से बेहतर संबंध बनाने की कोशिश की थी, उस समय इजरायल के रक्षा मंत्री कई सीक्रेट ट्रिप पर भारत आए थे
- 1985 में सयुंक्त राष्ट्र की महासभा के दौरान तत्कालीन पीएम राजीव गांधी, इजरायली समकक्ष सिमोन पेरेस से मिले थे। यह दोनों देशों के प्रमुखों की पहली सार्वजनिक मुलाकात थी।
- 1992 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने दोनों देशों के बीच पहली बार पूर्ण तौर पर राजनीतिक संबंधों की शुरुआत की थी
- 2003 में पहली बार भारतीय विदेश मंत्री जसवंत सिंह इजरायल गए थे
- 2006 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए इजरायल का दौरा कर चुके हैं
- 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इजरायल गए थे