दूसरे राज्यों में काम कर रहे मजदूर इस लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में घर लौट रहे हैं और इस समय दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। दुर्घटना का यह सिलसिला तीसरे लॉकडाउन से जारी है। मजदूर फैक्ट्रियों में काम करने के लिए दूसरे राज्यों में गए थे परंतु इस फैली महामारी के कारण सब काम बंद होने के कारण मजदूर वापस घर लौट रहे हैं ऐसे में उनको घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा है तो पैदल ही जा रहे हैं। खैर अब तो सरकार ने साधन की व्यवस्था की है परंतु प्रवासी मजदूरों की मरने की सूचना आ रही है ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए नियम बनाए जाने चाहिए।
ऐसे हो रहे दुर्घटना के शिकार
बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूर लौट रहे हैं ऐसे में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। एक साथ अभी तक सबसे ज्यादा मजदूर ट्रेन से मारे गए हैं । ट्रेन की पटरी पर आराम कर रहे थे और एक मालगाड़ी 16 लोगों के ऊपर से निकल गई थी जिससे सभी की मौत हो गई थी और प्रवासी मजदूर के मरने का अन्य कारण यह है कि यातायात के साधन ठप होने के कारण जो वाहन मिल रहे हैं उसी से मजदूर जाने के लिए विवश है। ऐसे में कोई पैदल जा रहा है, तो कोई ट्रक से जा रहा है। अभी हाल ही में एक ट्रक दुर्गा दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 6 लोगों की मौत हुई है कुल मिलाकर अभी तक 8 दिनों में लगभग 70 से 80 लोग मारे गए हैं।
सोचने की बात यह है कि ऐसे समय में सड़कों पर ट्रैफिक जाम ना होने के कारण भी लोग दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान गवा रहे हैं। घर जाने की होड़ में लोग इतनी जल्दबाजी कर रहे हैं कि अपनी जिंदगी से भी खिलवाड़ कर बैठे हैं ऐसे समय प्रवासी मजदूर को शांति और सुरक्षा के साथ घर लौटना चाहि
दो बड़ी घटनाएं
बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ दो बड़ी घटनाएं घटी हैं जिनमें कई लोगों को अपने जान से हाथ धोने पड़े हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं। पहली घटना यूपी में हुई है और दूसरी घटना मध्य प्रदेश के सागर जिले में हुई है। पहली घटना में मजदूर एक ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके थे इसी दौरान एक ट्राले ने टक्कर मार दी जिसमें कई लोग मारे गए और घायल भी हो गए। और दूसरी घटना जिला सागर के बंडा नगर के पास हुई है प्रवासी मजदूर को ले जा रहा ट्रक अचानक से पलटने के कारण 5 से 6 मजदूरों की मौत हो गई है और कई लोग घायल भी हुए हैं यह एक बेहद दर्दनाक हादसा है।
मध्यप्रदेश में एक और घटना घटी थी जिसमें 8 मजदूरों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई थी। प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिससे 8 मजदूरों की की दर्दनाक मौत हो गई।इसी तरह देश के अन्य राज्यों में भी कई लोगों की मौत हो गई है।