भारतीय बाजार में अपने दमदार डेब्यू के बाद एमजी मोटर्स ने एक बार फिर कमर कस ली है। इस बार वह अपनी नई एसयूवी के साथ बाजार में उतरने वाली है। बीते साल एमजी द्वारा लॉन्च की गई हेक्टर की रिकॉर्ड बुकिंग की गई थी। साथ ही यह कार अपने जबरदस्त फीचर और क्लासिनेस के वजह से खासी पसंद की गई थी, अब देखना यह होगा कि क्या एमजी की ग्लोस्टर भी उसे उतनी ही कामियाबी दिलाएगी। यह कार हालांकि इसी साल मई जून के महीने में लॉन्च की जाने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के कारण इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया है। अब यह कार इसी साल दीवाली से पहले लॉन्च की जाएगी।
45 लाख रुपए तक हो सकती है कीमत
कंपनी ने सबसे पहले दिल्ली के ऑटो एक्सपों में इसकी प्रदर्शनी की थी। ग्लोस्टर ने तब भी ऑटो एक्सपों में आने वाले सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। यूं तो इसकी कीमत करीब 45 लाख रूपए बताई जा रही है, जिसके लिहाज से इसके प्रतिद्वधी टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर और महिंद्रा अल्ट्रोज जी4 जैसी गाडि़यां होंगी। लेकिन यह गाड़ी सीधा टक्कर लैंड क्रजूर को भी दे सकती है, क्योंकि इस गाड़ी का साइज तो क्रूजर जितना ही है और इसके फीचर्स भी बाकिं गाडि़यों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बताए जा रहे हैं।
इतने बहेतरीन हैं ग्लोस्टर के फीचर्स
ग्लोस्टर बाकी एसयूवी की तरह ही 7 सीटर के साथ आएगी, साथ ही इसका लुक और इसके फीचर्स इसे भीड़ से अलग दिखाने का काम करते दिखाई देंगे। ग्लोस्टर में एलईडी एडॉप्टिव हेडलाइन, पेनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, गेश्चर कंट्रोल्ड टेलगेट और थ्री जो एसी मिलेगा। ऑटो एक्सपो में शोकेस किए गए मॉडल में इलेक्ट्रिकली ऑपरेड रियर डोर्स भी देखने को मिले थे।
2.0 लीटर का डीजल इंजन
भारतीय बाजार में इसे कंपनी द्वारा बनाए गया 2.0 लीटर का ट्विन-टर्बो डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो 218हॉर्स पावर की ताकत और 480 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। शुरुआत में इसे मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है लेकिन बाद में इसके 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले मॉडल के आने की भी उम्मीद है।