Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

बेटे जेन कपूर के साथ पहली बार घर से बाहर आईं मीरा राजपूत, देखें तस्वीरें

by Yogita Chauhan
473 views

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद सांतवे आसमान पर हैं। बेटी मीशा के बाद शाहिद और मीरा के घर में जेन ने कदम रखा है, जिसके बाद इनका परिवार पूरा हो गया है।

5 सितम्बर 2018 को जब शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बेटे जेन कपूर को लेकर हॉस्पिटल से घर जा रहे थे तो दोनों के चेहरों पर खुशी देखने वाली थी। शाहिद कपूर ने तो ट्विटर पर अपने दिल के अरमानों को फैंस के साथ शेयर भी किया था और लिखा था कि, ‘हमारे परिवार में जेन आ गया है और अब हमारा परिवार पूरा हो गया है।’

अस्पताल से घर पहुंचने के बाद मीरा राजपूत अपने बेटे के साथ ही वक्त बिताने लगीं और उन्होंने पब्लिक में आना बंद सा कर दिया। ऐसे में उनके फैंस उन्हें काफी मिस कर रहे थे।

IMG 20181023 WA0007

उनसे भी ज्यादा लोग जेन कपूर की झलक पाने के लिए बेचैन थे। हालांकि आज इन फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। मीरा राजपूत आज अपने बेटे जेन के साथ पब्लिक में आईं, अगर आप तस्वीरों को ध्यान से देखें तो मीरा राजपूत अपने जिगर के टुकड़े जेन कपूर को सीने से लगाए नजर आ रही हैं।

unnamed file

IMG 20181023 WA0003

हालांकि तस्वीरों को देखकर हम सोच रहे हैं कि जेन के पापा शाहिद कपूर कहां हैं? आपने ऊपर तस्वीरों में देखा ही होगा कि जहां मीरा की गोद में जेन है तो मीशा को एक उनकी नैनी ने गोद में उठा रखा है। मीशा को देखकर लगता है कि वो अच्छी तरह से समझती हैं कि उनके भाई को मम्मी मीरा की ज्यादा जरूरत है और वो बड़ी बहन का पूरा फर्ज निभा रही हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment