Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

Matte Lipstick: घर पर ऐसे करें तैयार

by Yogita Chauhan
295 views

महिलाएं किसी पार्टी में जा रहीं हों या फिर कहीं घूमने-फिरने, पूरी तरह से तैयार होकर जाना ही पसंद करती हैं। कपड़े और श्रृंगार आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाते हैं। श्रृंगार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लिपस्टिक।

आजकल मैट लिपस्टिक महिलाओं में काफी लोकप्रिय है, इसके कई बेहतरीन ऑप्शंस विभिन्न ब्रैंड्स में आपको अपनी पसंद और कलर के मिल जाएंगे। आप चाहें तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं, आज हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर मैट लिपस्टिक बनाने का तरीका।

सबसे पहले एक क्लीन कंटेनर लें, इसमें अपनी पसंद का फाउंडेशन आधा चम्मच डालें। अब अपने पसंद का कॉम्पैक्ट पाउडर लें, ये लिपस्टिक का गाढ़ा बनाएगा। अब फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट पाउडर में 1-2 बूंद फूड कलर मिलाएं, आप चाहें तो पाउडर वाला फूड कलर भी डाल सकते हैं। अब इसे अच्छी तरह से मिलाएं। तो लीजिए तैयार हो चुका है आपका मैट लिपस्टिक। इसे आप ब्रश की सहायता से लगा सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment