Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

मारुति सुजुकी ने की नई गाड़ी लांच! जानिए इसके बारे में

by Divyansh Raghuwanshi
1.1k views

प्रचलित कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार सेलेरियो (celerio) को हाल ही में bs6 मॉडल S-CNG के साथ लांच किया गया है। मारुति कंपनी ने ‘मिशन ग्रीन मिलियन’ के तहत अगले कुछ सालों में दस लाख व्हीकल्स बेचने की योजना तैयार कर रही है। इस कंपनी ने अपने इस मिशन का ऐलान ऑटो एक्सपो 2020 में भी किया था। कंपनी ने बताया कि इस कार को काफी अपडेट करके भारतीय मार्केट में लांच किया गया है। उपयोगकर्ताओं को ऐसी विभिन्न फीचर्स इस कार में देखने को मिल सकते हैं, जो उनके कई कामों को आसान बना सकते हैं।

जानिए सीएनजी वेरिएंट की कीमत

images 26 1 1

मारुति सुजुकी के नए मॉडल सिलेरियो को तीन अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इन सभी वेरिएंट में bs6 S-CNG का ऑप्शन दिया गया है। वेरिएंट के नाम निम्नलिखित हैं – VXI, VXi (O) और Tour H2। इस कार के पहले (VXI) वेरिएंट की कीमत पांच लाख 60 हजार है। VXi (O) की कीमत 5 लाख 68 हजार। Tour H2 की कीमत पांच लाख 36 हजार रुपए है। इन सभी वेरिएंट में हाई लेवल के फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

सिलेरियो कार का bs6 वर्जन इस साल के शुरुआती माह जनवरी में बेस मॉडल LXi के साथ लॉन्च किया गया था। सेलेरियो कार के bs4 वैरीअंट की कीमत bs6 कार की तुलना में 15 से 24 हजार तक कम है।

बढ़ सकती है सेलेरियो की मांग

images 30 1 1

सिलेरियो कार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता की ओर पेश की जाने वाली एक स्टाइलिश और सस्ती कार है। इस कंपनी द्वारा निर्मित कार में कई ऐसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें जैसे ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट (AGS) का ऑप्शन होने से शहर के कई भीड़ भाड़ इलाकों से निपटने के लिए इस कार को बेहद फुर्तीला बनाया दिया गया है। bs6 मॉडल में सीएनजी के अतिरिक्त विकल्प होने के साथ अब खासकर महानगरों में इसके ग्राहकों की संख्या बढ़ सकती है।

 इस तरीके से इस कार को लोगों द्वारा बड़ी संख्या में खरीदा जा सकता है क्योंकि अन्य कारों की तुलना में इसकी कीमत भी काफी कम है। इस कम कीमत में यह महंगी कार से अधिक फीचर्स को भी दे रही है।

दुनिया में फैली इस महामारी के कारण ऐसी भयावह परिस्थितियों में भी यह कार कंपनी अपनी बिक्री की मात्रा में बढ़ोतरी कर रही है। ऐसी स्थितियों में कई कार कंपनियों को काफी अधिक नुकसान हो रहा है। लगभग सभी कार कंपनियों के बिक्री में भी गिरावट आई है।

मारुति सुज़ुकी ने S-CNG कारों में एक लाख से ज्यादा बिक्री

images 25 1 1

मारुति सुजुकी की कई कारों में S-CNG का ऑप्शन देखने को मिलता है जैसे अल्टो, वैगनआर, ईको, टूअक एस, अर्टिगा में यह ऑप्शन देखने को मिलता है। हाल ही के कुछ समय पहले कंपनी ने बताया है, कि 2019- 20 में मारुति सुजुकी कंपनी ने सीएनजी किट के साथ एक लाख से अधिक कारों की बिक्री कर चुकी है। अभी इस समय भी बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। सेलेरियो कार  S-CNG खास तकनीक से लेस है जिसके कारण यह ज्यादा माइलेज में बेहतर परफॉर्मेंस करने की गारंटी देती है

दिल्ली एनसीआर में इस गाड़ी की अधिक मांग की जाती है क्योंकि पेट्रोल की तुलना में सीएनजी गाड़ी कम खर्चे पर चलती है।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment