भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है तो वह Maruti Suzuki है. अब Maruti Suzuki ने इलेक्ट्रिक कारों के मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दे रही है. Maruti Suzuki के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है कि 2020 तक इलेक्ट्रिक कारों का दौर शुरू होने वाला है. और यह दौर बहुत तेजी से उड़ान भरेगा. जिसको देखते हुए Maruti Suzuki 2020 तक इलेक्ट्रिक वाहन को लांच करने जा रही है. इलेक्ट्रिक वाहन के आ जाने से देश को कई फायदे होने की उम्मीद है. एक तरफ जहां देश प्रदूषण की मार झेल रहा है तो दूसरी तरफ तेल के आयात में भी काफी मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ रहा है. अब एलेक्ट्रिक वाहन के आ जाने से इन दोनों परेशानियों पर कुछ निजात मिलने की उम्मीद है.
कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि 2020 के वित्तीय वर्ष में 20 लाख गाड़ियों के बिक जाने की उम्मीद है. इसका लक्ष्य 2025 तक 30 लाख के करीब माना जा रहा है. भार्गव का कहना है कि भारत सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है, जो आने वाले भविष्य के लिए अच्छा संकेत है. डीजल और पेट्रोल से बहुत सी जहरीली गैसे उत्सर्जित होती है, जो मानव जीवन के लिए काफी नुकसानदायक होती है. पेट्रोल और डीजल से नाइट्रोजन गैस अधिक मात्रा में निकलती हैं. इसी के लिए Maruti Suzuki ने आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा फोकस करने की योजनाएं तैयार कर रही है. Maruti Suzuki के चेयरमैन भार्गव ने कहा है कि कारों के प्रोडक्शन इस तरीके से किया जाएगा कि यह कार काफी सस्ती होंगी. भार्गव ने कहां है कि आने वाले कुछ वर्षों में Suzuki कंपनी की छोटी कारें इलेक्ट्रिक कारों में तब्दील हो जाएंगी. कार ख़रीदने की अगर आप प्लान बना रहे है तो इलेक्ट्रिक कार पर भी नजर दौड़ाना चाहिए. इलेक्ट्रिक कार आपके पॉकेट को मजबूत करेंगी.