Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

B’day Special: मनोज कुमार पर फिल्माए गाने आज भी मौजूद हैं..

by Pratibha Tripathi
251 views

बॉलीवुड के भारत कुमार यानि मनोज कुमार का बर्थडे है.. 24  जुलाई 1937 को उनका जन्म हुआ.. मनोज कुमार ने फिल्म जगत में न केवल अभिनय बल्कि निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाया.. मनोज कुमार ने ज्यादातर देशभक्ति वाली फिल्मों में ही काम किया..

उनकी सुपरहिट फिल्मों में ‘हरियाली और रास्ता’, ‘हिमालय की गोद में’ और ‘दो बदन’ जैसी फिल्में शामिल हैं..

मनोज कुमार को फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए दादा साहब फाल्के, पद्मश्री, फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट जैसे अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है.

तो चलिए आपको मनोज कुमार के बर्थडे पर उन पर फिल्माए गये वो नगमे आपको सुनवाते हैं जो आज भी मौजूं हैं- 

फिल्म-पहचान, 1970, गीतकार-नीरज, गायक-मुकेश…

1973 में पूर्व और पश्चिम का गाना

https://www.youtube.com/watch?v=RJHnBbAheyk

रोटी कपड़़ा और मकान

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment