Monday, February 3, 2025
hi Hindi

सलवार-सूट में भी लोगों ने मलाइका अरोड़ा को कर दिया था ट्रोल, लेकिन इस ड्रेस की किमत 20 हजार रुपए

by Yogita Chauhan
585 views

फैशन डीवा मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपने फैशनसेंस के कारण हर किसी को इंप्रेस करने में सफल हो जाती हैं। एयरपोर्ट लुक से लेकर जिम लुक तक उनका एक अपना ही स्टाइल है। जो कि फैशनट्रेंड बन जाता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है। जिन्हें उनके उम्र के साथ कम या फिर ज्यादा कपड़े पहनना शोभा नहीं देता है। और वह मलाइका को ट्रोल कर देते है, लेकिन मलाइका इन चीजों को इग्नोर कर अपने फैशनसेंस से हर किसी को करारा जवाब दे देती हैं। हाल में ही मलाइका अरोड़ा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। अमूमन वेस्टर्न लुक में नजर आने वाली मलाइका हाल में ही एयरपोर्ट पर सूट पहने हुए नजर आई। जिन्हें देखकर हर कोई हैरान हो गया।

malaika arora 1557367166

मलाइका के लुक की बात करें तो उन्होंने लाइट कलर का सिल्क कुर्ता के साथ महरून कलर का प्लाजो पहना हुआ था। जिसमें वह काफी स्टाइलिश नजर आ रही थीं।अपने लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने सिल्वर जूती के साथ ओपन हेयर किए हुए थे। इसके अलावा उन्होंने गॉगल लगा रखा था और हाथ में ओवरसाइज फैंदी ब्रांड का बैग कैरी किया हुआ था।

सोशल मीडिया में मलाइका की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। कुछ यूजर्स को उनका यह लुक काफी पसंद आया। वहीं कुछ यूजर कपड़ों को लेकर कमेंट करने लगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment