Tuesday, January 28, 2025
hi Hindi

New Year पार्टी के लिए ये हैं झटपट मेकअप आइडियाज

by Yogita Chauhan
337 views

साल की सबसे बड़ी पार्टी का वक्त आ गया है और आपने इसकी पूरी तैयारी भी कर रखी होगी। न्यू इयर पार्टी में जहां फन और मस्ती होती है वहीं जाहिर से बात है कि हर कोई खूबसूरत भी दिखना चाहता है। आउटफिट तो अब तक फाइनल हो चुके होंगे अब बारी है मेकअप की। तो अब इसकी चिंता करने की भी जरूरत नहीं। यहां हैं 5 सुपर मेक-अप टिप्स जिन्हें आप न्यू इयर पार्टी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्लीन बेस
अगर बात करें पार्टी मेकअप की तो सबसे अहम प्रॉडक्ट है बेस या फाउंडेशन। कोई भी कॉस्मेटिक्स इस्तेमाल करने से पहले बेस का इस्तेमाल करें। फाउंडेशन क्रीम, जेल और पाउडर के रूप में आते हैं लिहाजा आपको अपनी स्किन के हिसाब से फाउंडेशन चुनना है। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो पाउडर बेस्ड फाउंडेशन लें, अगर ड्राई स्किन है तो क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन चुनें। फाउंडेशन का सिलेक्शन करने के बाद थोड़ा सा अमाउंट लेकर ब्लेंडर की मदद से ब्लेंड कर लें। लगाने के बाद चेहरे पर टिश्यू रखें ताकि एक्स्ट्रा फाउंडेशन अब्जॉर्ब हो जाए।

बोल्ड रेड लिप्स
रेड हॉड ट्रेंड अभी भी छाया हुआ और न्यू इयर ईव पार्टी के लिए पर्फेक्ट है। तो पार्टी के लिए अपना फेवरेट बोल्ड रेड कलर चुनें। लिपस्टिक लगाने के पहले होठों को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज और स्क्रब करना ना भूलें। इसके लिए पहले पेट्रोलियम जेली लगाएं। लिप्स की ड्राई स्किन सॉफ्ट हो जाए तो इसे पोंछकर हटा दें फिर लिप लाइनर के साथ लिपस्टिक लगाएं।

शिमरी आइज
न्यू इयर पार्टी में ग्लैमरस दिखने के सबसे आसान तरीका है शिमरी आइज। पलकों और आंखों के नीचे आइ शैडो की एक लेयर लगाएं इसके बाद आइ बाहर की तरफ ब्रश की मदद से आइ शिमर लगा लें। अगर आइ शिमर लगाने में दिक्कत हो तो स्पार्कल वाला लाइनर या फिर कलर्ड स्पार्कल आइ पेंसिल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

कजरारी आंखें
अगर लिक्विड आइ लाइनर लगाने में आपको भी दिक्कत आती है तो काजल पेंसिल लें और आइ लाइनर और काजल दोनों तरह से इस्तेमाल करें। फाइनली मस्कारा लगाना न भूलें।

ब्लश न भूलें
सर्दी का मौसम है, ऐसे में ब्लश लगाना न भूलें। थोड़ा सा ब्लश लें और इसे चीक बोन्स से टेंपल्स की ओर ले जाएं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment