Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

ये टिप्स उनके लिये है जिन्हें मेकअप करना बिलकुल भी नही आता

by Divyansh Raghuwanshi
208 views

मेकअप करने से पहले अपने फेस को गुनगुने पानी से धोएं। मेकअप ज्यादा देर तक रहे इसके लिए चेहरे पर बर्फ से 5 से 10 मिनिट मसाज करें। उसके बाद मेकअप शुरू करें।

जिन लोगों को मेकअप करना बिलकुल भी नहीं आता है, उन्हें शुरुआत करने के लिए सबसे पहले अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर क्रीम या फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि उनकी त्वचा रूखी है, तो उन्हें क्रीम वाला मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए और यदि तैलीय त्वचा है, तो जेल वाला मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चाहिए। उसके बाद प्राइमर को अपने चेहरे पर लगाना चाहिए।

यह मेकअप से होने वाले नुकसान से चेहरे को बचाता है। उसके बाद अपने चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं। याद रहे फाउंडेशन या तो चेहरे के रंग से एक हल्का हो या फिर जरा सा गहरा हो। ज्यादा ना गहरा होना चाहिए और ना ही हल्का है। यदि ऐसा होगा तो आपका रंग और मेकअप अलग ही नजर आएगा।

उसके बाद चेहरे पर कंसीलर लगाएं। यह लिक्विड में होगा तो ज्यादा अच्छा है। दिन के वक्त लिक्विड कंसीलर ही ज्यादा अच्छा होता है। उसके बाद अपने चेहरे पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। फेस पाउडर कई प्रकार के आते हैं। यदि आप कॉम्पैक्ट पाउडर इस्तेमाल करती हैं, तो ज्यादा अच्छा होगा।

ध्यान देने योग्य बातें

मोइसयिरिज़ेर हमेशा देखकर ख़रीदे की आपकी त्वचा सुखी है या तैलीय है। उसके हिसाब से मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें। सुखी त्वचा वाले लोगों को फेसिअल ऑइल, क्रीम वाला मॉइस्चराइजर या अल्ट्रा हाई मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना चहिये। तैलीय त्वचा महिलाओं को जेल वाला और पानी युक्त मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए।

प्राइमर से हमारी त्वचा ओर मेकअप के बीच में एक परत बन जाती है, जो त्वचा को मेकअप के प्रोडक्ट द्वारा किसी भी तरीके की हानि से बचाती है। फाउंडेशन में लिक्विड फाउंडेशन ज़्यादा अच्छा होता है। कंसीलर हमेशा हमारी त्वचा के रूंग से या तो ज़रा सा हल्का होना चाहिए या ज़रा सा गहरा। ज़्यादा हल्का या ज़्यादा गहरा होने से ये हमारी त्वचा से एकदम अलग दिखता है। इसलिये कंसीलर हमेशा थोड़ा हल्का या थोड़ा गहरा ही ले जिससे आपकी त्वचा से अलग न दिखें। 

मेकअप टिप

त्वचा पर गहरे गड्डे हो तो चावल के पाउडर से मसाज करें या चावल को पानी में 1 से 2 घण्टे भिगो कर रख दें। फर उसका पानी एक सीशी में भर ले पानी से रोजाना मसाज करें और चावल को पीस लें। फिर इससे आप मसाज कर सकते है गड्डे और झाइयां भर जाते है। उसके बाद मेकअप सेट स्प्रे को लगाना चाहिए। स्प्रे से मेकअप ज्यादा लंबे समय तक रहता है।

यदि आपकी आइब्रो को शाइन दिखाना चाहते हैं, तो उन पर ऑयली क्रीम लगाएं। यदि आपका एक होंठ पतला और एक मोटा है, तो पतले होठ को लिपस्टिक की मदद से मोटा शेड दे। जिससे दोनों बराबर देखें इससे आपके फेस पर अच्छा आयेगा। लिपस्टिक ब्रश से लगाएं। यह आपके होठों पूरी तरह अच्छी तरीके से लग जाएगी। यदि आंखों का मेकअप करने के लिए आपके पास समय नहीं है, तो डार्क ब्राउन कलर का आईशैडो लगाए और मस्कारा लगाएं। यह आपकी आंखों को बहुत अच्छा लोग देगा।

 

फैशनेबल हेयर स्टाइल इस तरह बनाएं-

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment