हर एक ग्रहणी चाहती है कि वह अपने घर को सुन्दर बनायें. उच्च वर्गीय परिवार के लोग महंगे संसाधन जुटा कर अपना घर को चमका लेते हैं. किन्तु मध्यम वर्गीय लोग महंगाई के जमाने में जिन्हें अपना घर लेना ही मुश्किल होता है वो अपने घर को सजाने के उपकरण बहुत कम मायने में एकत्रित कर पाते हैं. इनके लिए बने बनाये घर का रखरखाव करना भी उतना ही अधिक मुश्किल है कि आपके मेहमान या आपके घर में आने वाला व्यक्ति आपके मैनेजमेंट की तारीफ कर सके.
ऐसे में आपको अपने घर को सजाने के लिए या कुछ अलग लुक देने के लिए बहुत खर्च करने की जरुरत पड़ती है. हम आपको बताते है कि ऐसा जरुरी नहीं है कि आप अपने घर को महंगे-महंगे सामान से सजाएँ जबकि कम बजट में भी आप अपने घर को सजा सकते है और इसे एकदम नया लुक देकर अपने घर की शोभा बढ़ा सकते हैं.
यहां हम आपको कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं जिससे आप कर खर्च किये अपने घर को सुन्दर बना सकते हैं –
दरी और कालीन लगाकर- आप अपने पूरे कमरे सुन्दरता के लिए दरी और कालीन तो बिछा देते हैं लेकिन कुछ समय बाद देखभाल नहीं कर पाते ऐसे में आप अपने कालीन या दरी को अपने कमरे के बीचोबीच रखें.
पर्दे सादा लगायें- ध्यान रखें घर को सजाने के लिए भरी और डिज़ाइनर वाले पर्दों को लगवाने से बचे इसलिए कोशिश करें कि घर में हल्के पर्दे लगवाएं जो घर में केवल धूप के अंदर आने से रोकने का काम बखूबी कर सकते हो.
दर्पण को सही जगह रखें- आपके घर में दर्पणों की स्थिति पूरे कमरे और घर के लुक को बदल सकती है इसके लिए शीशों को विंटेज फ्रेम में लगवाएं इस से वो डिज़ाइनर भी लगेगें और आपके कमरे के साथ पूरे घर को एक अच्छा लुक देंगे. साथ ही इन्हें ऐसे स्थाम पर रखें जहां छोटे बच्चे न पहुंचें और आकर्षित भी लगें.
छोटा फर्नीचर रखें- बड़े फर्नीचर की अपेक्षा छोटे वाले फर्नीचर का उपयोग आपके कमरे को बड़ा और अच्छा लुक दे सकता है क्योंकि छोटे फर्नीचर के उपयोग करने से आपका कमरा काफी भरा हुआ नहीं लगता बल्कि स्पेसफुल लगने लगता है.
खाली पड़ी बोतल का इस्तेमाल- घर में पड़ी बेकार बोतल को कुछ इस तरह उपयोग में लाए कि घर की सजावट अच्छी लगे, जिसके लिए आप सबसे पहले 2 प्लास्टिक की कोल्ड ड्रिंक बोतल ले और उसके बेस को चाक़ू की मदद से काट लें. इसके बाद आप दोनों बोतल के बेस को ऊपर-नीचे रख कर टेप से चिपका दें किन्तु ध्यान रहे टेप पारदर्शक होनी चाहिए. अब आप एक मोटी वाली सुई लेकर बेस में छेद करे जो की जिपर को सिलने में मदद करेंगे. इसके बाद टेप को हटा लीजिये और जिपर को अंदर की तरफ सिल दे.बिलकुल ऐसे ही दूसरी बोतल के बेस को सिले.
लाइटिंग में समझदारी – इस मामले में भी खास ध्यान देने की जरुरत है और इसके लिए आपको अधिक पेसे खर्च करने की जरुरत नहीं है बस आप लाइट्स को थोडा क्रिएटिव तरीके से लगवा सकते है और लैंप को सजाया जा सकता है.