Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

त्वचा (Skin) को गोरी और चमकदार बनाएं इन तरीकों से

by Divyansh Raghuwanshi
328 views

आजकल सभी skin को सुंदर और आकर्षक बनाना चाहते हैं। आजकल बढ़ता वायु प्रदूषण लोगों की बिजी लाइफ तथा तेज धूप धूल मिट्टी के कारण हम लोग अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाते हैं। हमारा खान-पान भी इतना अच्छा नहीं है।

आजकल लोग इतने व्यस्त हो गए हैं, कि खुद को टाइम देने का तो समय ही नहीं मिलता है।

मार्केट में ब्यूटी प्रोडक्ट भी आते हैं जिनका दाम बहुत अधिक होता है जिसे सभी नहीं खरीद पाते हैं। पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ हम बाहर के ब्यूटी प्रोडक्ट से ही अच्छे देखें बाहर के प्रोडक्ट से ही हम सुंदर गोरे एवं आकर्षक दिखे। कुछ चीजें हमारे रसोई घर में भी उपलब्ध होती हैं जिनका हम अपने दैनिक जीवन में उपयोग करते है। कुछ टाइम निकालकर उनका उपयोग करके हम घर में रहकर बहुत कम दामों में अपने skin को सुंदर बना सकते हैं और अपने काले चेहरे को भी गोरा कर सकते हैं।

इसके लिए उपाय

  • आलू के रस में रुई को भीगा कर चेहरे पर लगाएं तथा सूखने पर धने अर्थात सबसे पहले आप कच्चा आलू लीजिए। उसके छिलके निकाल लीजिए अर्थात उसके छीन लीजिए। फिर उसके पीसकर के जार में उसको पीस लीजिए। फिर उसको छलनी की सहायता से उसके रस निकालकर रूम में भिगोकर चेहरे पर लगा सकते हैं तथा सूखने पर चेहरा धूल लें।
  • आलू के अलावा टमाटर को चेहरे पर घिसने पर भी चेहरे पर चमक एवं कालापन दूर होता है तथा वह हमारी स्किन को अर्थात त्वचा को नुकसान भी नहीं करता है। रसोई घर में उपलब्ध होने वाली प्रत्येक सब्जी जैसे ककड़ी ,आलू ,प्याज, टमाटर, चुकंदर, गाजर आदि तथा हमारे मसाले में उपयोग होने वाली हल्दी भी हमारे चेहरे पर ग्लो लाने का कार्य करती है। हल्दी और मलाई का फेशियल करने से भी हमारा चेहरा एकदम खिल उठता है और आजकल हमारे घर में एलोवेरा तो सभी के घरों में पाया जाता है। एलोवेरा के रस का सेवन करना भी हमारी skin को बहुत फायदा करता है तथा इस को चेहरे पर लगाने से चेहरे में एकदम चमक आ जाती है।

 skin पर बेसन का उपयोग

beautytips

Skin care

बेसन तो आप सभी जानते होंगे रसोई घर में आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज है। बेसन को चेहरे पर लगाने से हमारे चेहरे को बहुत अधिक फायदा होता है। सिर्फ चेहरे पर लगाने से नहीं पर इसको हम पूरी बॉडी पर भी लगा सकते हैं। बेसन लगाने से त्वचा एकदम सुंदर चमकने चमकने लगती है।

आइए हम जानते हैं बेसन को हम चेहरे पर तथा बॉडी पर कैसे लगाएं~

यदि आपको सिर्फ चेहरे पर लगाना है, तो एक चम्मच बेसन कीजिए। उसमें एक चुटकी हल्दी में लाइए आपस में दूध का उपयोग भी कर सकते हैं। यदि दूध नहीं है, तो आप इसको पानी मिलाकर घोल दीजिए तथा इतना पतला घोल नहीं बनाना है कि वह बह जाए। थोड़ा सा गाडा हो और इसको अपने चेहरे पर लगाइए तथा सूखने तक का इंतजार कीजिए। कुछ दिन में ही आपको बेसन लगाने के फायदे दिखने लगेंगे आप इसको पूरी बाडी. पर भी लगा सकते हैं।

ऐसे अपने बालों (Hair) को बनाएं सिल्की और मुलायम

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment