Friday, November 22, 2024
hi Hindi

गुड़ की चाशनी वाले सॉफ्ट रसगुल्ले

by Pratibha Tripathi
648 views

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 2 – 4
समय : 30 मिनट से 1 घंटा

आवश्यक सामग्री
1 लीटर दूध
500 ग्राम गुड़ कसा हुआ
2 कप शक्कर
1 टीस्पून अरारोट
नींबू का रस आवश्यकता अनुसार
पानी जरूरत के अनुसार

विधि
– सबसे पहले एक कड़ाही में दूध को उबालें, साथ ही इसमें आधा कप पानी भी मिला लें.
– दूध में उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें. जब दूध थोड़ा ठंडा हो जाए तो इसमें नींबू का रस थोड़ा-थोड़ा डालते जाएं और चम्मच से चलाते जाएं.
– जब दूध पूरा फट जाए तो छेना को एक साफ कपड़े में छान लें.
– छेने को साफ पानी में धोलें जिससे कि इसमें से नींबू का खट्टापन निकल जाए.
– इस छेने को कपड़े में पोटली की तरह बांध दें. पोटली को 30 मिनट के लिए लटकाकर रखें.
– इसके बाद छेना को थाली में निकाल लें और इसे मैश कर चिकना कर आटा जैसा बना लें.
– फिर छेना में अरारोट मिक्स कर के उसे 4-5 मिनट और मैश करें और गूंदकर चिकना कर लें.
– अब रसगुल्ला बनाने के लिए छेना तैयार है.
– छेने से छोटे-छोटे बॉल बनाएं और एक प्लेट में रख दें.
– चाशनी के लिए एक भगोने में चीनी कद्दूकस किया हुआ गुड़ और पानी डालकर घुलने तक उबालें.
– अब रसगुल्लों को चाशनि में डाल दें और ढककर 15 मिनट तक तेज आंच पर रखें.
– आंच बंद करके रसगुल्लों को कुछ देर तक चाशनी में रहने दें. आप चाहें तो ठंडा होने के बाद फ्रिज में भी रख सकते हैं.
– गुड़ की चाशनी वाले रसगुल्ले तैयार हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment