Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

स्नैक्स स्पेशल में बनाइए शानदार पापड़ कोन

by Pratibha Tripathi
337 views

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 3 – 4
समय : 10 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री
दो पापड़
स्टफिंग के लिए:
एक छोटी कटोरी मुरमुरे
एक बड़ा चम्मच भुजिया
आधी प्याज (बारीक कटी हुई)
दो हरी मिर्च
आधे नींबू का रस
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक छोटा चम्मच काला नमक
एक छोटा चम्मच चाट मसाला
एक छोटा चम्मच हरी चटनी
एक छोटा चम्मच मीठी चटनी

विधि
– स्टफिंग बनाने के लिए मीडियम आंच में एक कड़ाही में मुरमुरे को सुखा ही भून लें और आंच बंद कर दें.
-अब एक कटोरी में मुरमुरे और बाकी की सभी सामग्री डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
– स्टफिंग तैयार है.

अब जानिए पापड़ फोल्ड करने का तरीका:
– पापड़ को दो हिस्से में काट लें.
– मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रखें.
– तवे के गरम होते ही आंच धीमी कर दें.
– तवे पर पापड़ का एक हिस्सा रखकर एक सूती कपड़े से दबाते हुए हल्का-हल्का सेंके.
– अब इसे पलटकर दूसरी तरफ से भी सूती कपड़े से दबाते हुए हल्का सेंक लें.
– इसके बाद इसे तवे से तुरंत उतारकर कोन के शेप में मोड़ दें और कुछ देर तक पकड़कर रखें.
– पापड़ अपने आप कड़क हो जाएगा. फिर कोन में थोड़ी-थोड़ी स्ट्फिंग भर दें.
– सर्व करने के लिए तैयार है पापड़ कोन.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment