महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल जल्द ही लाने लाने वाली है। कंपनी ने अपने आने वाले इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का टीजर वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के द्वारा कंपनी ने आने वाली 4 सीटर इलेक्ट्रिक व्हीकल के कई फीचर्स की जानकारी के बारे में बताया है। महिंद्रा द्वारा लांच होने वाली इस व्हीकल का नाम ‘एटम’ (Atom) रखा गया है। सबसे खास बात यह है, कि ये महिंद्रा इसे अपनी इस 4 सीटर व्हीकल को शहरी ग्रीन लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में पेश कर रही है।
जानिए इसकी बैटरी और स्पीड के बारे में
एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल में 15 किलो वाट (kw) की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है और मोटर को लिथियम आयन बैट्री पैक दिए जाने की भी उम्मीद की जा रही है। अगर हम इसकी स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होने का और इसकी रेंज 75 किलोमीटर होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इसके ग्राहकों के लिए यह एक बुरी खबर हो सकती है, कि इसमें बैटरी-स्वैपिंग की सुविधा नहीं है। परंतु यह खुशखबरी हो सकती है, कि 12 V पावर आउटलेट के साथ इस बैटरी को 4 घंटों में चार्ज किया जा सकता है और बैटरी के लिए एडवांस्ड थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम दिया है।
ऐसा होगा डिजाइन
एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकल के डिजाइन को बहुत ही सोच समझ और काफी रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। जिस प्रकार इस व्हीकल को वीडियो में दिखाया गया है, उस के अनुसार इसका टॉल स्टैंस के कारण यह लंबे गिलास और सेफ एन्क्लोजर के साथ नजर आएगी। इसके अलावा इस गाड़ी को फ्रंट और रियर बंपर पर रिफ्लेक्टर स्ट्रिप्स, बॉडी कलर आउट साइड रियर मिरर, ट्रिपल-पॉड टेल लैंप, क्लियर-लेंस हेडलैंप के साथ बेहद खूबसूरत बनाया गया है। इसमें चालक के अलावा तीन अन्य व्यक्तियों के साथ बैठ सकते हैं।
जानिए इसके फीचर्स के बारे में
इस गाड़ी में कई आपको स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो आपको बेहद आपको कंफर्ट महसूस कराएंगे जैसे एयर कंडीशनर, सीट बेल्ट, साइड मिरर, कंफर्टेबल सीट्स। इन सबके अलावा भी आप कई फीचर्स को देख सकते हैं। हालांकि, इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में आपको सेफ्टी के फीचर्स जैसे एयर बैग या एबीएस देखने को नहीं मिलेंगे।
2020 में हुए ऑटो एक्सपो में Atom को प्रदर्शित किया गया था। ऐसी उम्मीद की जा रही है, कि इसको कोरोनावायरस के कारण फैली महामारी के कारण इस साल लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ अन्य दो इलेक्ट्रिक व्हीकल भी लॉन्च (2020 – 21) किए जा सकते हैं।
कंपनी अपनी इस गाड़ी का निर्माण हैदराबाद के प्लांट में कर रही है। अगर हम कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 3 लाख रूपए से 5 लाख रूपए के बीच होने की संभावना है। इसी के साथ यह है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक भी बन सकती है।
इस गाड़ी में आपको बैठने पर काफी ज्यादा स्पेस और कंफर्ट देखने को मिलेगा। आप इस व्हीकल में सामान को भी आराम से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा सकते हैं।