Sunday, November 24, 2024
hi Hindi

महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली कोरोना काल में जरूरतमंदों को मदद…

by SamacharHub
764 views

महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली कोरोना काल में जरूरतमंदों को मदद करने की मुहिम में जोरशोर से जुटा हुआ है। इस कड़ी में 31 जुलाई एवं 23 जुलाई 2020 को संस्था ने नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेशन (NSFDC) द्वारा प्रायोजित 750 राशन किट में से अब तक कुल 345 किट यमुना खादर के रेनी वेल 7 और 8 तथा मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के सामने यमुना खादर में सब्जी उगाने और सब्जी बेचने वाले जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए। इन राशन किटों में प्रति 4 लोगों के परिवार के लिए 20 से 25 दिनों के लिए पर्याप्त भोजन सामग्री समाहित की गई है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक राशन किट के भीतर NBCFDC द्वारा प्रायोजित 14 सैनिटरी पैड, 4 साबुन की टिकिया और 2 मास्क भी रखे गए हैं। शेष 553 किट अगले 15 दिन में वितरित किए जाएंगे।

आज दिनांक 31 जुलाई तथा 23 जुलाई, 2020 महावीर इंटरनेशनल के वीएन शर्मा और दिनेश जैन ने बटरफ्लाई एडुफील्ड, सिकंदराबाद, तेलंगाना द्वारा प्रायोजित 345 फेस शील्ड भी बांटे।

sh 2

Mahaveer International distributes rations

महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष वित्त और पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वीएन शर्मा के अनुसार इससे पूर्व जुलाई माह की 12 और 19 तारीख को भी संस्था ने NBCFDC द्वारा प्रायोजित 32 राशन किट पूर्वी दिल्ली के विनोद नगर, मंडावली और 30 किट न्यू अशोक नगर में वितरित किए।

इसके अतिरिक्त 19 जुलाई को महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली की वीरा विज़न डिवीज़न की अध्यक्ष श्रीमती अलका जैन के प्रयास से SAFEX द्वारा 100 किट प्रायोजित किए गए। जिनमें से 57 किट मंडावली-विनोद नगर, 30 किट न्यू अशोक नगर तथा 07 किट दक्षिणी दिल्ली के हौजरानी में वितरित किए गए। वीएन शर्मा ने बताया कि किट वितरण का लाभ लोहार, कूड़ा बीनने वाले, सब्जी विक्रेता, बेघर और बेरोजगार परिवारों को मिला।

NSFDC के प्रबंध निदेशक श्री के नारायण, मुख्य प्रबंधक टी सतीश, महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष तथा रेलवे बोर्ड के सलाहकार श्री रंजन जैन, रेलवे बोर्ड के सलाहकार, सचिव दिनेश जैन, वीएन शर्मा, अध्यक्ष वित्त, के समवेत प्रयास से ये राशन किट वितरित हो पाए।

इस कार्यक्रम की कड़ी में उत्तराखंड मानव सेवा समिति (UKMSS) के अध्यक्ष वीएन शर्मा ने बताया कि 5 जुलाई, 2020 को 30 राशन किट तथा 29 मई को 15 राशन पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में UKMSS वितरित किए गए। इससे पूर्व लॉकडाउन के दौरान बेरोजगार जरूरतमंदों को 170 राशन किट दिल्ली के शास्त्री नगर, आजादपुर, नरेला, पालम, नवादा, उत्तम नगर, महावीर एन्क्लेव, हरी नगर, विनोद नगर, खिचड़ीपुर, मंडावली, महरौली, लक्ष्मीबाई नगर में वितरित किए गए।

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली वीरा विज़न डिवीज़न की श्रीमती अलका जैन के नेतृत्व में अब तक 1.52 लाख फ़ूड पैकेट्स,15027 पैकेज्ड पानी की बोतल, 26600 मास्क, 2995राशन किट, 23500 सैनिटरी पैड तथा कई बेबी किट का भी वितरण किया गया।

वीएन शर्मा के मुताबिक 31 जुलाई, 2020 को यमुना खादर के पंटून पुल (मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के सामने) के समीप 148 परिवारों को NSFDC द्वारा प्रायोजित राहत सामग्री का वितरण किया। NBCFDC द्वारा इन प्रत्येक राशन किटों में 14 सैनिटरी पैड, 4 साबुन की टिकिया तथा 2 मास्क भी रखे गए।

राशन किट वितरण कार्यक्रम में वीएन शर्मा के अतिरिक्त वरिष्ठ समाजसेवी राहुल सजवाण, देव तथा सुश्री मीना चौधरी शामिल हुए।

 

COVID19 लॉकडाउन के बीच लाडनूं विधायक मुकेश भाकर का असहाय पशुओं प्रति उदारता!

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment