यह ज्योतिर्लिंग मंदिर भगवान शिव को पूर्ण रूप से समर्पित है। महाकालेश्वर मंदिर प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक है। यह मंदिर मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित है। मंदिर का वर्णन कई कथाओं में किया गया है तथा इसका वर्णन ग्रंथों में भी किया जाता है। कालिदास की रचनाओं में और महाभारत में इसका वर्णन मिल जाता है। इस मंदिर में दर्शन हेतु प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में भक्तजन पहुंचते हैं। यदि कुंभ की बात की जाए तो, उस समय यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। यह मंदिर पर्यटकों की सूची में हमेशा रहता है क्योंकि इस मंदिर से कई कहानियां हैं, जो काफी प्रचलित है। इस मंदिर का महत्व दक्षिणमुखी और भव्य होने के कारण और भी बढ़ जाता है।
ऐसा कहते हैं, कि इस मंदिर के केवल दर्शन मात्र से ही मोक्ष मिल जाता है। इतिहास की बात की जाए तो सन 1060 में परमार वंश के राजा उदयादित्य ने मंदिर में सुधार किया था। हालांकि, इस मंदिर पर आक्रमणकारियों का प्रभाव हमेशा बना रहा है।
कैसे पहुंचे
- हवाई मार्ग के द्वारा- उज्जैन से सबसे निकटतम हवाई अड्डा आपको इंदौर में मिल जाएगा जो अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा है। उज्जैन से इसकी दूरी 53 किलोमीटर है। इंदौर हवाई अड्डे से आपको नियमित रूप से भोपाल, मुंबई, दिल्ली, जयपुर, पुणे, हैदराबाद के लिए उड़ानें मिल जाएंगी।
- ट्रेन के द्वारा– उज्जैन में मौजूद रेलवे स्टेशन का कोड UJN है। यह रेलवे स्टेशन उज्जैन पश्चिम रेलवे जोन का स्टेशन है। यहां से आपको कई बड़े शहरों के लिए ट्रेन नियमित रूप से मिल जाएगी।
- सड़क मार्ग के द्वारा– आपको उज्जैन के लिए ग्वालियर, रतलाम, भोपाल, इंदौर, मांडू आदि से नियमित बस सेवा मिल जाती है। सड़क मार्ग से इन सभी रास्तों से आप उज्जैन की ओर प्रस्थान कर सकते हैं। इसके अलावा अच्छे रास्ते भोपाल 183 किलोमीटर, मुंबई 655 किलोमीटर, ग्वालियर 451 किलोमीटर, इंदौर 53 किलोमीटर आदि के लिए मौजूद हैं।
- ट्रैवल एजेंसी से उज्जैन का सफर करना आपके लिए लाभदायक हो सकता है। अगर आप ट्रैवल एजेंसी के द्वारा यहां पर घूमने जाएंगे तो आपको काफी सस्ता पड़ सकता है। ट्रेवल एजेंसी वाले आपको यहां से निकट स्थित अन्य स्थानों को भी घुमाएंगे। अगर आप किसी साधन जैसे ट्रेन, सड़क मार्ग या हवाई मार्ग द्वारा जाते हैं, तो आपको यह यात्रा अधिक खर्चीली पड़ सकती है।
रुकने और खाने पीने की व्यवस्था
उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास आपको बहुत से ऐसे होटल मिल जाएंगे जहां पर आपको रुकने से लेकर खाने-पीने की संपूर्ण व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इन होटलों पर आप काफी किफायती दामों पर भी खाना और रुकना हो सकता है। इस बात का आप को विशेष तौर से ध्यान रखना है, कि आपको किसी के बहकावे में नहीं आना है। आप जिस भी किसी होटल में रुके वहां की संपूर्ण जांच परख करने के बाद ही उस होटल में रुकने का निर्णय करें। आपको उज्जैन में कई प्रकार के व्यंजनों को देखने और खाने को मिल जाएंगे। इनमें कई व्यंजन तो उनसे मिलते हैं, जो आपको शायद ही किसी स्थान पर मिले। उज्जैन के प्रचलित व्यंजन जैसे जलेबी, दाल बाफले, कचौड़ी, आलू बडा़ इत्यादि।