Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

डी़डीए द्वारा बनाए जाएंगे लग्जरी अपार्टमेंट आप भी कर सकते हैं निवेश

by Vinay Kumar
607 views

अगर आप एक आलिशान घर या पेंटहाउस खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रूक जाइए क्याोकि इस बार डीडीए ने भी पेंटहाउस बनाने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि इससे पहले डीडीए पेंटहाउस के निर्माण से गुरहेज ही रखता था लेकिन अब वह भी बाजार में पेंटहाउस बनाने का मन बना चुका है। अब जितने भी लोग निवेश के तौर पर या फिर रहने के लिए किसी लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे थे उन्हे थोड़ी राहत जरूर मिली होगी। क्योंकि अक्सर निजी बिल्डरो द्वारा बनाए जाने वाले पेंट हाउस या लग्जरी घरों की कीमत तो मोटी होती थी लेकिन इस्तेमाल किए जाने वाले मटिरियल और आपका लिया गया पेंट हाउस कब मिले इस बात की भी गारंटी कोई नहीं है। वंहीं डीडीए के साथ लोगों का भरोसा जुड़ा है जिसकी वजह से इसमें निवेशक नजरे जमा कर बैठे हैं।

कुल 5000 फलैट बनेंगे

डीडीए द्वारा चलाई जा रही हाउसिंग स्कीम के जरिए ही इसमे अल्ट्रा लग्जरी फ्लैट्स बनाए जाएंगे। साल 2020 में ही यह फ्लैट्स बन कर तैयार हो जाएंगे। इस साल द्वारका के इलाके में ही यह फ्लैट्स बनेंगे। इस स्कीम के तहत डीडीए पहले 5000 कुल फ्लैट्स बनाएगा इसमें से केवल 1000 ही लग्जरी फ्लैट्स होंगे। इसी कॉम्पलेक्स में डीडीए एचआईजी फ्लैट भी देगा।

ऐसा होगा पेंट हाउस

डीडीए पहली बार अपनी रुचि लग्जरी अपार्टमेंट बनाने में दिखा रहा है तो माना जा रहा है कि इन फ्लैट्स की बनावट और स्पेस दोनो ही बहुत शानदार होंगे। डीडीए द्वारा ड्यूपलेक्स पेंट हाउस देगा जिसकी छत पर गार्डन भी होगा। इन फलैट को पूरी तरह लग्जरी फीटिंग से लैस किया जाएगा ताकि इसे खरीदने और यंहा रहने वाले जितने भी लोग हैं उन्हे असली लग्जरी का एहसास हो। द्वारका में इन फलैट के कुल 11 टॉवर खड़े किए जाएंगे।

इतने होंगे फलैट

इन टावर में कुल 1,114 फ्लैट शामिल हैं, जिसमें पेंटहाउस की संख्या 14 है. इसके अलावा 168 सुपर एचआईजी (हायर इनकम ग्रुप) फ्लैट और 932 एचआईजी फ्लैट शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि इनके रेट बाजार के रेट से कम होंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment