Thursday, April 3, 2025
hi Hindi

चॉकलेट हेल्दी परांठा बच्चों के लंच बोक्स के लिये

by Pratibha Tripathi
495 views

इस परांठे को बच्चे बहुत ही पसन्द करते है यह बच्चों के लिए बहुत ही स्वादिष्ट एवं जायकेदार एवं हेल्दी होता है जिसको बच्चें बार -बार खाने की मांग करते है बोर्न विटा का परांठा घर पर बनाना बहुत ही आसान है इसको घर पर बनाने की सरल विधी इस प्रकार से हैं.

बनाने की सामग्री
आटा आवश्यकतानुसार
बोर्नविटा
शक्कर
तेल (तलने के लिए)

बनाने की विधी
सबसे पहले आटा गुंथ लेंगे व अब तवा गर्म कर देंगे व पराठे को बेलेंगे व उसमें एक चम्मच बोर्नविटा व एक चम्मच शक्कर डालकर अच्छे से मिक्स करेगे व बंद करेंगे.
इसके बाद पराठा फिर से बेलेगे व पराठे को तवे पर डालकर उसे बनाऐगे व किनारो पर हल्का सा तेल डालकर परांठा सकेंगे व जब परांठा तैयार हो जाए तब गैस बंद कर देगे. इस पराठे को भिंडी की सब्जी के साथ खाने से स्वाद और भी बढ़ जाता है.
आप इसे बनाने की पुरी विधी निम्न विडीयों में भी देख सकते है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment