Thursday, January 9, 2025
hi Hindi

क्या आपके दोस्त भी आपसे झूठ बोलते हैं?

by Yogita Chauhan
308 views

अच्छे दोस्त हमेशा सच्चे होते है ना? इसका आप जवाब हां में ही देंगे। लेकिन तब क्या करेंगे जब वो आपसे झूठ बोलेंगे? सच्चे दोस्त जब झूठ बोलते हैं तो विश्वास करना बहुत ही मुश्किल होता है। आप जब अपने दोस्त पर विश्वास करते हैं तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो आपसे क्या बोल रहा है।

उस समय आपका दोस्त ही आपके लिए सही और सच्चा होता है। लेकिन इसी दौरान जब आपको मालुम चले कि आपका दोस्त आपसे झूठ बोल रहा है तब आप क्या करेंगे? ऐसे में सबसे पहले झूठ बोलने के कारणों को जानें।

झूठ बोलने के कारण
जब आप अपने दोस्त के पार्टनर को किसी औऱ के साथ देखेंगे तो आप तुरंत उन्हें जाकर नहीं बताते हैं। बल्कि आप ये जांचते हैं कि आपने जो देखा है वो सही देखा है कि नहीं। फिर आप सीधे अपने दोस्त से नहीं बोलते हैं। धीरे-धीरे खुद उन्हें अवेयर करते हैं और जब वो इस चीज के लिए तैयार हो जाते हैं तो उन्हें सच से आमना-सामना करवा देते हैं। इस स्थिति में आपने अपने दोस्त से उसके पार्टनर की बात छिपाई तो आपने कुछ गलत नहीं किया। ऐसी बातें छिपाना और ऐसा झूठ बोलना सही समझा जाता है।

उन्हें यही लगता है सही
जैसे कि आप अपने दोस्त से पूछते हैं, कि ये शर्ट कैसी लग रही है? तो आपका दोस्त आपसे झूठ बोलते हुए शर्ट को अच्छा बता देगा। भले ही वो आप पर फब नहीं रही हो। इसका मतलब ये नहीं कि आपका दोस्त आपसे झूठ बोलना चाहता है या सबके सामने आपका मजाक बनवाना चाहता है। वो केवल आपकी फीलिंग्स को हर्ट नहीं करना चाहता।

आप ये करें
अगर आपका भी दोस्त आपसे हर बात में झूठ बोलता है और आपको लगता है कि वो हर बात में आपकी झूठी तारीफ कर देता है तो उनसे साफ कह दें कि आपको मालुम है कि वो आपसे झूठ बोल रहा है। तो ऐसे में अच्छा है कि सच बोलो।
ये आप दोनों की दोस्ती को और मजबूत कर देगा।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment