Saturday, November 23, 2024
hi Hindi

मारुति सुज़ुकी के इन मॉडल्स को नहीं पसंद किया था लोगों ने

by Nayla Hashmi
631 views

मारुति सुज़ुकी की गाड़ियां भारत में सर्वाधिक पसंद की जाने वाली गाड़ियों में शुमार हैं। कहते हैं कि लोगों की कार के मामले में पहली पसंद मारुति सुज़ुकी के मॉडल ही हैं। लोग सुज़ुकी के मॉडल्स को हाथो हाथ लेते हैं लेकिन पर्दे के पीछे कुछ ऐसे भी तथ्य हैं जो शायद आपको न पता हों!

unnamed 1 1

यक़ीनन मारुति सुज़ुकी की मॉडल सर्वाधिक पसंद किए जाते हैं लेकिन सुज़ुकी के द्वारा बनायी गईं कुछ गाड़ियां लोगों के द्वारा नकार दी गईं अर्थात फ़्लॉप हो गईं। जी हाँ, बात थोड़ी सी चौंकाने वाली हो सकती है लेकिन सच है!

मारुति सुज़ुकी के द्वारा निर्मित कई कारों के मॉडल्स को कुछ कारणों से नकार दिया गया। किसी मॉडल के फ़्लॉप होने का रीज़न उसके कम क्षमता के इंजन तो किसी मॉडल के फ़्लॉप होने का रीज़न उसका भारी प्राइस बना।

70A55CB2 2A0B 42DB B632 D4EC351711A3

कारों की मॉडल के विषय में बात करें तो मारुति सुज़ुकी ने सुज़ुकी वरसा (Suzuki Versa) नामक एक वैन डिज़ाइन किया था। देखने में यह वैन अन्य वैनों से अलग थी लेकिन फिर भी लोगों के द्वारा इसे पसंद नहीं किया गया और नतीजतन ये फ़्लॉप हो गई।

इस वैन में काफ़ी अच्छा इंजन लगाया गया था जिसकी कैपेसिटी 83.1 PS थी। यह वैन प्राइस में थोड़ी ज़्यादा थी और इसका ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन को बनाया गया था। इस मॉडल के फ़ेल होने का सबसे बड़ा रीज़न इसका प्राइस ही था। लोगों के द्वारा इस कार को नॉन अफोर्डेबल कैटेगरी में डाल दिया गया था।

191D584F F774 4CC3 9344 77E424AE7DB3

मारुति सुज़ुकी ए स्टार (A star) एक छोटी गाड़ी थी। देखने में यह वास्तव में ख़ूबसूरत थी लेकिन लोगों के द्वारा ख़ासकर भारतीयों के द्वारा इस गाड़ी को नकार दिया गया था। ऐसा नहीं है कि यह गाड़ी बिलकुल फ़्लॉप चली गई थी बल्कि इसे विदेशी बाज़ारों में काफ़ी पसंद किया गया था लेकिन इंडिया में यह गाड़ी कुछ ख़ास धमाल नहीं कर पाई थी।

45CAB65C A0F3 415B 8305 381DE64ABD31

मारुति सुज़ुकी बैलेनो अल्टरा (Baleno Altura) मारुति सुज़ुकी के द्वारा पेश किया गया ऐसा मॉडल था जिसका इंजन काफ़ी पावरफुल था लेकिन फिर भी इस गाड़ी को भारत के लोगों के द्वारा पसंद नहीं किया गया।

F76B5E6F 14A7 4F53 9180 6BEC6B66B24B

एक कुशल कार्यक्षमता से भरपूर इंजन होने के बावजूद मारुति सुज़ुकी एस्टिलो (Estilo) को लोगों ने पसंद नहीं किया। इसकी वजह इस गाड़ी का मॉडल और लुक्स था। दूसरी वजह यह थी कि लोगों को यह गाड़ी प्राइस के अनुरूप नहीं लगी अर्थात पैसा ज़्यादा और ख़ूबसूरती कम। तो इस वजह से यह मॉडल भी फ़्लॉप हो गया।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment