Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

ये हैं सबसे सस्ती और माइलेज में बेस्ट CNG कारें

by Sunil Kumar
744 views

प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार और कार निर्माता कंपनियों के कदम से आने वाले दिनों में पूरी तरह से कारें इलेक्ट्रिक और CNG पर शिफ्ट हो रही हैं. पेट्रोल और डीजल से बहुत ही खतरनाक गैसे उत्सर्जित होती हैं जो दुनिया पर बहुत बुरा असर छोड़ रही हैं. पेट्रोल से ज्यादा डीजल से प्रदूषण उत्सर्जित होता है, तो ऐसे में बस CNG और इलेक्ट्रिक कारें बचती है, जो प्रदूषण को कम कर सकती हैं.
यह है CNG की बेस्ट और सस्ती कारें

Maruti Suzuki 800 Alto

cc0e82454c96137b0185d019d0744942 1
Maruti Suzuki 800 Alto में 800 CC का CNG इंजन लगा हुआ है. यह CNG इंजन वेरिएंट में पेट्रोल इंजन के बराबर है. इसकी कीमत दिल्ली शोरूम में 3 लाख 70 हजार से शुरू होती है. इसका CNG माइलेज 31 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है. जबकि इसका पेट्रोल माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. इसमें लगा इंजन 40 बीएचपी का है जो 60 Nm का टार्क उत्पन्न करता है.

Maruti Suzuki Alto k10

unnamed
इसकी कीमत 4.14 लाख से 4.18 लाख के बीच में है. इसका पेट्रोल माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है, जबकि इसका CNG एवरेज 30 किलोमीटर प्रति किलो है. यह मॉडल लांच से अब तक टॉप में है इसमें 998cc का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है. इसका CNG 58 bhp का पॉवर और पेट्रोल 67bhp की पॉवर उत्पन्न करता है.

मारुति सुजुकी वैगनआर(CNG)

breeze blue
मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 4.87 लाख से शुरू होती है. इसका पेट्रोल माइलेज 19.3kmpl है जबकि CNG माइलेज 26.6kmpkg है. वैगनआर के Lxi वैरिएंट में केवल CNG किट दी गयी है. इसमें लगा इंजन 998cc का है और 43.5 kw का पावर जनरेट करता है.

मारुति सुजुकी अर्टिगा(cng)

unnamed
इसकी कीमत 8.27 लाख रुपये है. इसका पेट्रोल माइलेज 16.02kmpl और CNG माइलेज22.08 km/kg है. MPV की अर्टिगा पहली कार है जिसमे फैक्ट्री फिटेड CNG मोड दिया गया है. अर्टिगा CNG में 1373cc समान VVT पेट्रोल इंजन दिया गया है. इससे 81bhp पावर उत्पन्न होता है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment