अगर आप किसी को प्यार करते हैं तो हो सकता है कि उसे पाने के लिए आपको कई तरह के त्याग करने पड़ें और जब आप उसे पा लेते हैं तो आपको क्या लगता है? क्या आप सोचते हैं कि उसे पाने के बाद आपने सच्चे अर्थों में अपने प्यार को पा लिया हैं? अगर आपको ऐसा लगता है तो हम आपसे कुछ पूछना चाहेंगे!
प्यार का मतलब क्या होता है? अगर ऐसा सवाल पूछा जाए तो लोगों के अपने अपने जवाब हो सकते हैं लेकिन जो सबसे ज़्यादा मिलने वाला जवाब होगा वो यह होगा कि लोग कहते हैं कि प्यार का मतलब त्याग होता है। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है क्योंकि वास्तव में प्यार में त्याग होता है लेकिन प्यार मतलब सिर्फ़ त्याग होता है ये बात सही नहीं।
अब आप आप सोच रहे होंगे कि आख़िर हमारी बात का मतलब क्या है तो दोस्तों हम आपको बताते हैं कि प्यार में त्याग के अलावा भी बहुत कुछ होता है जो कि हम अक्सर नज़रअंदाज़ कर देते हैं! आइए देखते हैं कि त्याग के अलावा प्यार में और कौन कौन सी चीज़ें होती हैं और उन्हें किस तरह संजोकर रखना चाहिए।
1. समर्पण की भावना
आपने कई तरह के त्याग करके अपने प्यार को पा लिया है तो इसका ये मतलब नहीं है कि सब कुछ सही है। अब जो सबसे इम्पोर्टेन्ट बात आती है वो ये होती है कि आपको अपने प्यार को ताउम्र बनाए रखना होता है। कुछ त्यागकर के अगर आपको लगता है कि आपने प्यार बनाए रखने का फ़ॉर्मूला खोज लिया है तो ऐसा नहीं है।
यक़ीनन प्यार में त्याग होता है लेकिन उससे कहीं ज़्यादा समर्पण होता है। अगर दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो वे एक दूसरे के लिए समर्पण की भावना रखते हैं। ये समर्पण की भावना उन्हें एक दूसरे के दिल के क़रीब लाती है।
2. सम्मान भी है ज़रूरी
समर्पण के बाद जो चीज़ प्यार के लिए ज़रूरी है वो है सम्मान! प्यार करने वाले एक दूसरे को प्यार करने के साथ साथ आपस में सम्मान भी करते हैं। ये ऐसी चीज़ है जो प्यार को सच्चे अर्थों में सम्पूर्ण कर देती है। आप कह सकते हैं कि प्यार में सम्मान की भावना प्यार को क्यूट बना देती है।
3. ज़िम्मेदारी का एहसास
एक दूसरे की ज़िम्मेदारी उठाना भी प्यार का ही नाम है। अगर आपको अपने पार्टनर की चिंता होती है और आप उसे और उसकी खुशियों को अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं तो आप कह सकते हैं कि आपका प्यार वास्तव में सच्चा है।
4. मैच्योरिटी भी होती है
अगर प्यार करने वाले एक दूसरे के लिए मैच्योरिटी नहीं दिखाते हैं तो ऐसे में ये नहीं कहा जा सकता कि उनका प्यार सच्चा है! ख़ैर हम किसी चीज़ पर श़क नहीं कर रहे लेकिन हम बस इतना कहना चाहते हैं कि प्यार का मतलब कहीं न कहीं मैच्योरिटी भी होता है क्योंकि यह प्यार को सही तालमेल में बनाए रखने में मदद करता है।
5. पैम्पर भी करते हैं
ऊपर दी हुई चीज़ें आपको अच्छी तरह समझ में आ रही होंगीं लेकिन अब हम एक अलग तरह की चीज़ का ज़िक्र करते हैं। प्यार में लोग एक दूसरे को पैम्पर भी करते हैं। क्या आप ये बात सुनकर चौंक गए हैं तो हुज़ूर चौंकिए मत बल्कि इस चीज़ को समझिए। जब आप किसी को प्यार करते हैं तो आपको यक़ीनन उसके नखरे उठाना अच्छा लगता होगा तो इसी को पैम्परिंग कहा जाता है।
तो दोस्तों अब आपकी प्यार के बारे में क्या राय है इसे कमेंट पेटिका में लिखकर हमारे साथ शेयर करना ना भूलें।