देश में कोरोना का कहर अभी भी जारी है इसीलिए 18 मई से लॉकडाउन 4.0 लागू होने वाला है क्योंकि देश में अभी भी वायरस पर काबू नहीं पाया गया है परंतु यह लॉकडाउन केवल उसी स्थान पर लगाए जाएगा जहां पर इस वायरस से ज्यादातर मामले सामने आए हैं अभी कुछ दिनों से कुछ देश में प्रतिदिन 3000 से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। कोरोनावायरस के इन मामलों को बढ़ते देख लॉगडाउन 4.0 लागू होने वाला है इसका संकेत प्रधानमंत्री मोदी पहले ही दे चुके हैं। एक रिपोर्ट से पता चला है कि लगभग 12 प्रदेशों के 30 से अधिक शहरों में इस लॉकडाउन 4.0 का सख्ती से पालन होगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें देश के बड़े-बड़े वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियोंउ उपस्थितरहे इन सभी अधिकारियों ने उन शहरों की समीक्षा की है जिन शहरों में कोरोनावायरस का कहर अधिक तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में इन शहरों में इस लॉकडाउन का कठोरता से पालन होना चाहिए। और विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें लॉगडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए इस प्रकार से यह बैठक विशेष रही।
क्या राहत दी जाएगी
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि लॉकडाउन 4.0 जिस भी शहर या कस्बे में लगाया जाएगा वहां पर कोई भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। और सरकार ने हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें अधिक संवेदनशील क्षेत्र को कठोरता से इस लॉक दाम का पालन करना होगा ताकि कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या कम की जा सके। जो भी व्यक्ति इस लोक डाउन का फादर नहीं करेगा उस पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है।
इन प्रदेशों के 30 से अधिक शहरों में लॉकडाउन 4.0 को जारी किया जा सकता है इन प्रदेशों का नाम निम्नलिखित है-
तमिलनाडु के कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, अरियालुर, विल्लुपुरम, तिरुवल्लूर और ग्रेटर चेन्नई इन शहरों में लॉकडाउन अधिक सख्ती से लग सकता है।
महाराष्ट्र के मुंबई, औरंगाबाद, पुणे, पालघर, सोलापुर, नासिक और ठाणे इन सभी जगहों पर बड़ी संख्या में को कोरोना पीडि़त मरीज हैं तो यहां पर अधिक संभावना है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाए।
गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत क्षेत्र रेड जोन में आते हैं अर्थात यहां पर भी लॉकडाउन जारी रहेगा।
मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर शहर में लॉकडाउन जारी रहेगा यहां पर भी कोरोना पीड़ित मरीज बड़ी संख्या में मिल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के इन क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी रह सकता है- हावड़ा और कोलकाता।
पंजाब के अमृतसर में लॉकडाउन 4.0 का पालन कड़ाई से हो सकता है।
यह सभी क्षेत्र देश के रेड जोन क्षेत्र में आते हैं तो यहां पर तो लॉकडाउन 4.0 की जारी रहने की संभावना अधिक है और इसके अलावा और भी कई प्रदेश है जहां पर यह लोग डाउन जारी रह सकता है जैसे उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली इत्यादि क्षेत्रों में जारी रहेगा।