Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

जिंदगी की मंजिल

by SamacharHub
932 views

जिंदगी और मौत इक सफर के दो छोर
जिंदगी चलती रहती अनवरत मौत की ओर

कौन सा रस्ता, कौन सी मंजिल
ढूंढते रहते हैं हम जिंदगी भर
जीवन भी उसका मौत भी उसकी
हम तो हैं साधन भर

खिले हुए फूल भी मुरझाते हैं
लेकिन उपवन कब शोक मनाते हैं

नदिया का निर्मल जल बहे सतत सागर की ओर
उद्गम कब धारा को रोक पाते हैं

“अकेला” ये कहता है तू क्यूँ किसी के जाने का अफसोस जताता है, जीवन का तो यही फ़साना है उसने तो मौत को पाना है

जिंदगी और मौत इक सफर के दो छोर
जिंदगी चलती रहती अनवरत मौत की ओर

 

रचयिता संदेश कुमार गुप्ता

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment