Monday, December 23, 2024
hi Hindi

Irfan Khan की पहली पुण्यतिथि: जानिए उनका जीवन परिचय

by Divyansh Raghuwanshi
721 views

Irfan Khan का जन्म जयपुर की राजस्थान में 7 जनवरी 1967 को हुआ था। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। इनके पिता जी का नाम यासीन अली खान है तथा माता जी का नाम सईदा अली खान है तथा उनकी पत्नी का नाम  सुतापा सिकंदर खान है तथा जिनके दो लड़के है इरफान अली खान को गुजरे आज पूरा 1 साल हो चुका है इरफान खान मौला 19 अप्रैल 2020 में मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल दैनिक भास्कर कुछ खास बातचीत की है

अपनी ही दुनिया में मग्न रहने का अनोखा हुनर था Irfan Khan के पास

Irrfan Khan

Irrfan Khan

अपनी ही दुनिया में मन में रहने वाले अफान खान कभी किसी की बुराई नहीं किया करते थे वह कभी किसी को भला बुरा अपने से छोटा नहीं समझते थे और उन्हें राजनीति भी बिल्कुल भी पसंद नहीं थी इरफान खान की लड़कियों से ज्यादा लड़कों से दोस्ती करते थे तथा मैं अपने मन में रहने वाले इंसान थे।

अध्यात्म में गहरी दिलचस्पी :-

उन्हें आध्यात्मा बहुत गहरी दिलचस्पी थी मैं पांच वक्त की नमाज तो नहीं करते थे परंतु वह आदमी आध्यात्मिक से बहुत जुड़े हुए थे तथा बाकी धर्म को भी जानने की कोशिश किया करते थे देख कर बड़ी खुशी होती थी जब वह सूरत सरकार से रामकृष्ण परमहंस के बारे में जानने की कोशिश किया करते थे।

16 साल की उम्र में दूध वाले की लड़की से हुआ प्यार

वह दूध लेने जाते थे ताकि वह लड़की की शक्ल देखी जाए Irfan Khan ने बताया था कि 16 वर्ष की उम्र में दूध लेने इसलिए जाते थे ताकि वे दूधवाले की बेटी का फेस देख सकें खास बात तो यह थी कि वह लड़की भी इरफान खान जी को देख देखकर मंद मंद मुस्कुराया करती थी एक दिन इरफान को उस लड़की ने अपने कमरे में बुला लिया फिर क्या इरफान में सोचा कुछ अच्छा होने वाला है लेकिन यहां तो बाजी ही पलट गई लड़की ने कॉपी दी जिसमें एक चिट्ठी रखी हुई थी यह चिट्ठी रखो लड़की के बगल वाले लड़के को देना था उस वक्त इरफान ने भी खुद को हीरो समझा और अपने प्यार की कुर्बानी दे दी।

Irfan Khan ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह लड़की उनके घर आया करती थी वह दोनों मिलकर छुपन छुपाई खेलते थे वह पल उनकी जिंदगी के बहुत खास पलों में से एक थे तथा उन्हें उनके साथ खेलने में बहुत अच्छा लगता था लेकिन फिर दोनों इरफान की कजिन की वजह से अलग हो गए और इरफान का दिल टूट गया और उन्होंने उससे ब्रेकअप कर लिया

ब्रेकअप में दो-तीन सप्ताह तक  सुने मुकेश के गाने

brake up

गम में डूबे हुए थे इरफान खान ब्रेकअप के बाद उन्होंने दो-तीन सप्ताह तक सुने मुकेश के दर्द भरे गाने दर्द से बाहर आने के लिए उन्होंने मुकेश के गाने सुने उस वक्त लड़की ना बात करने की कोशिश भी की थी पर वह नहीं माने तथा फिर उन्होंने फाइनली उससे ब्रेकअप कर ही दिया।

BYJU’s App Story: जानिए बायजू रविंद्रन की कहानी

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment