जीवन क्या है? जो बीत गया उसकी चिंता छोड़ आगे बढ़ते रहने का नाम है ‘जीवन’। जीवन से निराश हो कर लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती है इसलिए जीवन में सकारात्मक रहना बहुत ज़रूरी है। जन्म और मृत्यु के बीच का जो भाग होता है, उसे जीवन कहते हैं और जीवन को सही तरीके से बिताना हमारा कर्तव्य है। इसके लिए हमें संस्कारों का ज्ञान होना आवश्यक है और यह भी जानना की इसको किस तरह से खर्च करें क्योंकि वक्त कभी किसी के लिए रुकता नहीं है। जीवन को इंटेरेस्टिंग बनाने के लिए हमें चाहिए होती हैं कुछ लाईफ चेंजिंग बुक्स (Life changing books)।
जीवन में किताबों का महत्व – Life Changing Books
ज्ञान हमारे जीवन को संपूर्ण बनाता है और उसके लिए बहुत जरूरी हैं किताबें। जैसा कि हम सभी जानते हैं व्यक्ति की सबसे अच्छी मित्र होती हैं किताबें। अंधेरे में उजाले की तरह होती हैं किताबें। हम लोग बचपन से ही किताबों के द्वारा ज्ञान प्राप्त करते आए हैं। बचपन में मनोरंजन के लिए भी किताब का सहयोग लिया करते थे। सभी स्कूल की किताबें जिनसे हमें नैतिक शिक्षा मिलती थी। कहानियों, कविताओं के द्वारा और चंपक और कॉमिक्स बुक का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए किया करते थे। किताबें जो कि धर्म का ज्ञान भी कराती हैं और किताबों का सहारा यात्रा के दौरान करें तो आप कभी बोर नहीं महसूस करेंगे। किताबें हर वर्ग हर उम्र में एक बेहतर सहयोगी साबित होती हैं। ये आपके जीवन में कई सारे सकारात्मक बदलाव ला सकती हैं।
अगर आप अपने जीवन से निराश हैं तो आइए हम बताते हैं आपको कुछ लाइफ चेंजिंग बुक्स (Life changing books) के बारे में जो आपका ध्यान निराशा से आशा की ओर केंद्रित करेंगी जो आपकी जीवन की यात्रा को रोचक बनाएंगे तथा आपको लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर करेंगी।
Life changing books की सूची
- विटामिन जिंदगी (विटामिन जिंदगी)
- लक्ष्य (Goals)
- जीत आपकी ( कामयाबी की ओर ले जाने वाली सीढ़ी)
- अग्नि की उड़ान (Wings of fly)
- आप वास्तव में क्या चाहते हैं (Who are you and what do you want)
- रोक सको तो रोक लो (Unstoppable)
- स्टे हंगरी स्टे फूलिश (Stay Hungry Stay Foolish)
कुछ ऐसी किताबें हैं जो आपको साधारण से असाधारण व्यक्ति बनाने में बहुत मददगार साबित होंगी । ये कुछ ऐसी लाइफ चेंजिंग बुक्स (Life changing books) हैं जिनको जीवन में एक बार जरूर पढ़ना चाहिए और अगर आप अपने जीवन से निराश हैं तो आपके जीवन में ऊर्जा का संचार करेंगी।
Vitamin Zindagi
यह किताब ललित कुमार के द्वारा लिखी गई है जो कि पोलियो सर्वाइवर है। यह किताब आपको प्रोत्साहित करेगी और यह बताएगी कि किस तरह विपरीत माहौल में रहकर के लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। मनुष्य में बस साहस होना चाहिए। कुछ कर गुजरने की इच्छा हो तो ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे हासिल ना किया जा सके। इस कहानी का शीर्षक इस बात पर आधारित है कि जैसे मनुष्य के शरीर को सुचारू रूप से चलने के लिए विटामिन की आवश्यकता होती है उसी तरह दिमाग को भी आशा नाम का विटामिन चाहिए होता है। ये सही मायने में लाइफ चेंजिंग बुक (Life changing books) है। इसकी स्टोरी बहुत अंत तक आपको बांधे रखेगी।
Goals
जैसा कि नाम से ही सिद्ध है। ये भी एक लाइफ चेंजिंग बुक (Life changing books) है जो ब्रायन ट्रेसी ( Brian Tracy ) द्वारा लिखी गई है। इसकी टैगलाइन है उम्मीद से पहले पाएं हर मनचाही चीज़।
किताब के द्वारा लेखक ने बताया है कि जीवन के लक्ष्य को कैसे हासिल करें। अगर आप जल्दी सफलता पाना चाहते हैं तो इस किताब से बेहतर कुछ नहीं। ये आपके कॉन्फिडेंस लेवल को बढ़ा देगी। इसके विचारों को जीवन में लागू करें तो ये जीवन में निश्चित तौर पर बेहतरीन बदलाव लाएगी।
Jeet Apki
ये व्यक्ति को प्रोत्साहित करने वाली किताब है। शीर्षक है ‘कामयाबी की ओर ले जाने वाली सीढ़ी’ जो कि शिव खेड़ा के द्वारा लिखी गई है। इस किताब की 26 लाख से ज्यादा कॉपियां 16 भाषाओं में बिक चुकी हैं। इसके लेखक शिव खेड़ा का कहना था कि “जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते, वो हर काम को अलग ढंग से करते हैं।”
ये वाक्य अपने आप में ही संपूर्ण है। ये किताब बहुत ही सरल भाषा में लिखी गई है और बहुत आसानी से समझी जा सकती है। लाइफ चेंजिंग बुक (Life changing books) के नाम पर एक बार इस किताब का अध्ययन जरूर करें। ये जीवन के प्रति सकारात्मक विचार को विकसित करती है। इसका प्राथमिक उद्देश्य व्यक्तित्व को निखारना है और खुद में आत्मविश्वास पैदा करना है।
Wings of fire
ये लाइफ चेंजिंग बुक होने के साथ ही साथ ज्ञानवर्धक भी है। ये किताब एक महान व्यक्तित्व के द्वारा लिखी गई है जिसको दुनिया का बच्चा बच्चा पहचानता है।
जैसा कि आप समझ सकते हैं कि यहां डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम की बात हो रही है। अग्नि की उड़ान Wings of fly का हिंदी संस्करण है। ये किताब लेखक की आत्मकथा को दर्शाती है।
इस किताब में डॉक्टर कलाम ने अपने जीवन का वर्णन किया है। अपने संघर्षों को बताया है कि बचपन से जवानी तक इन्होंने किन किन परिस्थितियों का सामना किया।
अपनी जीवन यात्रा को शब्दों में बहुत अच्छी तरह पिरोया है इनकी कहानी आपको आत्म विश्वास से भर देगी। आपको आपके लक्ष्य की ओर प्रोत्साहित करके आपके निराशा वाले विचार को आशा में परिवर्तित करेगी।
Who are you and what do you want
ये किताब शाद हेलमेस्टेटर द्वारा लिखी गई है। इसकी टैगलाइन है ‘सटीक तकनीक जो बदल दे आपकी सोच और आपकी जिंदगी’। इसमें आप जानेंगे कि एक सफल व्यक्ति एक असफल व्यक्ति से कितना अलग है? कोई सफल या असफल है तो क्यों है?
यह किताब बताती है कि हमारे पर्सनल और प्रोफेशनल विकास के पीछे क्या कारण या अवरोध है और इसमें कुछ ऐसे आईडियाज भी है जो आपके जीवन को एक बेहतरीन दिशा देने में सहायक हैं। कुल मिलाकर ये किताब बहुत सारे आईडियाज के साथ एक अच्छी लाइफ चेंजिंग बुक (Life changing books) साबित हो सकती है।
Unstoppable
Nick Vujicic द्वारा लिखी गई इस किताब से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जैसा कि नाम से स्पष्ट है कि अपने विचारों अभिव्यक्तियों से ये एक लाइफ चेंजिंग बुक साबित होगी!
यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसको कोई रोक नहीं सकता लक्ष्य को पाने में, सपनों को पूरा करने में। बस अपने दिल की सुनो और आगे बढ़ते रहो यह कहानी इसी पर आधारित है। यह ह्रदयस्पर्शी कहानी है। इससे आपको एक व्यक्ति के अनुभव से सीखने को मिलेगा कि सकारात्मक विचार, आशाएं, आत्मविश्वास और ढेर सारे सपने हैं जो जीवन में रंग भरते हैं और जीवन की डगर में आगे बढ़ने में प्रोत्साहित करते हैं।
Stay Hungry Stay Foolish
रश्मि बंसल द्वारा लिखित इस किताब में आईआईएम अहमदाबाद के 25 स्नातकों की कहानी है जिन्होंने अपनी राह खुद बनाई। इसके द्वारा आपको यह सीखने को मिलेगा कि कैसे विपरीत परिस्थितियों में रहते हुए भी उन 25 लोगों ने कभी हार नहीं मानी और अपने सपने को पूरा किया। इसका हिंदी अनुवाद शुचिता मित्तल के द्वारा किया गया है।
Conclusion
आशा है की यह किताबें आपके लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ ही साथ लाइफ चेंजिंग साबित होंगी और ये बात जगजाहिर हैं किताबें ही मनुष्य की सच्ची सहपाठियों और साथी हैं और किताबों की ये खासियत है कि ये ज्ञान का बगीचा होती है। जैसा कि आपको पता है आज के दौर में अधिकांश लोग अवसाद से ग्रस्त है और टीवी सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें ही दिखती है जिससे व्यक्ति कुंठा एंजाइटी से घिरता जा रहा है ऐसे में जरूरत है उन्हें जागरूक करने की तो ऐसी परिस्थिति में किताबों से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। स्पेशली मोटिवेशनल बुक्स जिससे आपको आगे बढ़ने की शिक्षा मिलती है और इस बात का ज्ञान होता है कि हर रात के बाद सवेरा होता है, हर मुश्किल का अंत होता है। जब तक आप हिम्मत ना हारे और अपने हौसले बुलंद रखें। अर्थात इन लाइफ चेंजिंग किताबों के जरिए जीवन में सकारात्मकता का संचार करें।
बनाएँ करियर विदेशी भाषाओं में।