Monday, December 23, 2024
hi Hindi

त्वचा (skin) के रंग की हिसाब से कपड़ों का चुनाव करना सीखें

by Divyansh Raghuwanshi
1k views

कोई भी ड्रेस पहनने से पहले अपने त्वचा के रंग के हिसाब से पहने। हालांकि, अगर आप अपने आप को फिट और अपने आप पर पूरा ध्यान देते हैं। अपनी स्क्रीन की देखभाल करते हैं, तो आप के ऊपर सभी कलर अच्छे लगेंगे। 

खुद को कैरी करने का तरीका आपको सुंदर और स्टाइलिश बना देता है, लेकिन फिर भी आप इन चीजों का ध्यान रखें जिससे आप और भी अच्छे दिखेंगे और लोग आप पर ध्यान देंगे।

आपकी बॉडी के साथ-साथ आपकी त्वचा की कलर और कपड़ों के कॉन्बिनेशन मैच होना चाहिए। अगर आप त्वचा के रंग हिसाब से कपड़े नहीं पहनते तो आपका लुक अच्छा नहीं दिखता, इसलिए सोच समझकर कपड़े सिलेक्ट करें। आमतौर पर अगर आप फिट है, तो आपकी ऊपर सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन कहीं न कहीं त्वचा का रंग भी मायने रखता है इसलिए अपनी त्वचा के रंग हिसाब से कपड़ों का चुनाव करें।

कुछ रंग ऐसे हैं, जो सब के ऊपर अच्छे लगते हैं, जैसे गहरा बैगनी रंग, पिंक कलर और रेड कलर यह सब के ऊपर अच्छे लगते हैं लेकिन कुछ ऐसे रंग होते हैं जो त्वचा के रंग के सबसे अच्छे लगते हैं हम आपको बताने जा रहे हैं: –

गोरे रंग के लोग कौन सा कलर पहने

जो लोग गोरे रंग के होते हैं, उनके ऊपर अक्सर सभी कलर अच्छे लगते हैं लेकिन कुछ कलर उनके ऊपर बहुत ही अच्छे लगते हैं। जैसे ब्लैक कलर, ब्लू ग्रीन और रेड कलर अगर आप पहनेंगे तो आप सबसे अलग और बहुत ही सुंदर दिखेंगे। इसलिए आप एक बार इन रंगों पहनकर देखें आप दूसरों की तुलना में बहुत अच्छे और आकर्षक दिखेंगे। 

skintone 1

गेहुआ रंग वाले कौन सा कलर पहनें

जिनका कलर गेहुआ रंग का है। वह इन कलर को पहन कर देखें शायद आपको यह कलर आपके ऊपर अच्छे लगे। जैसे पीला, ऑरेंज, ब्राउन ब्लैक ग्रीन आदि कलर के कपड़े पहन कर देखें तो आप दूसरों से अलग और हटकर दिखेंगे। यह कलर आपकी त्वचा के रंग के हिसाब से बहुत मैच होंगे और आप स्टाइलिश भी देखेंगे।

सांवले रंग वाले कौन सा कलर पहनें

कुछ लोगों की त्वचा का कलर सांवले रंग का होता है। मेरे हिसाब से सांवले रंग वाली हल्का नीला, ऑरेंज पिंक, पर्पल, डार्क कलर के कपड़े पहने और हल्के हरे रंग ब्राउन रंग की कपड़े ना पहने। इससे आप अच्छे दिखेंगे और आप अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से खुश सिलेक्ट कर सकते हैं।

अपने आप को दूसरों से अलग और हटकर दिखना है। ड्रेसिंग सेंस, गहने सब कुछ अपनी त्वचा के रंग के हिसाब से और अपनी बॉडी के हिसाब से पहने जिससे आप का लुक तो बेहतर दिखेगा ही साथ ही साथ लोग आपकी पसंद की भी तारीफ करेंगे।

इसके अलावा आप कपड़ों का चुनाव भी कर सकते हैं, कि आपको अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से किस टाइप के कपड़े पहने जिससे आप दूसरों से अलग देखें। स्टाइलिश हर चीज को आपकी बॉडी और आपकी त्वचा के रंग के हिसाब से मेंटेन करते हैं। उसी तरह आप सोच कर देखिए आपकी ड्रेसिंग सेंस और ड्रेस का कलर मेंटेन करना सीख जाएंगे। और आप भी दूसरों से अच्छे और आकर्षक दिखने लगेंगे। 

4 तरीकों से अपने बच्चों को बनाएं संस्कारी

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment