Thursday, November 21, 2024
hi Hindi

चीन में Oppo A52 हुआ लॉन्च जल्दी ही भारत में आएगा नजर,

by Vinay Kumar
440 views

भारतीय बाजार में आए दिन कोई न कोई स्मार्टफोन लॉन्च होता ही रहता है, हर रोज नई तकनीक और बेहतर फीचर्स के फोन्स ग्राहकों को अपनी तरफ खीच ही लेते हैं। हाल ही में ओप्पो कंपनी ने चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। जिसका नाम  OPPO A52 है। ओप्पो ए52 फोन में 8जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा कंपनी ने ओप्पो ए52 के बैक पैनल में चार कैमरे दिए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस स्मार्टफो की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर जानकारी नहीं दी है। लेकिन अफवाहो की माने तो यह फोन जल्द ही भारतीय बाजारो में भी देखेने को मिल सकता है।

Oppo A52 की कीमत

चीन में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 1,599 चीनी युआन है भारतीय रुपए के मुताबिक करीब 17,300 रूपए। ओप्पो के ए52 में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन बाजार में उतारे गए हैं फोन का लूक बेहद प्रीमियम दिखता है। ब्लैक और ब्लूक कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।ओप्पो ए52 स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट चीनी बाजार में उपलब्ध है

Oppo A52 की स्पेसिफिकेशन

ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Oppo A52 का कैमरा

ओप्पो ए52 क्योंकि एक एवरेज फोन है जिसकी वजह से आपको कैमरा से थोड़ा समझौता करना पड़ सकता है। जंहा आज कंपनियां 64 मेंगापिक्सल का कैमरा तक दे रही है। वंही ओप्पो ए52 में आपको बैक पैनल पर चार कैमरे दिखाई देंगे। जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, वंही अन्य तीन कैमरो में से एक 8 मेगापिक्सल का है और बाकि दो 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसके अलावा ए52 में 8 मेगापिक्सल का एक सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Oppo A52 की बैटरी

कंपनी ने ओप्पो ए52 स्मार्टफोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी है। वहीं,दूसरी तरफ यूजर्स को इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स मिले हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment