भारतीय बाजार में फिर से कोरियन कंपनी किआ अपनी नई कार लॉन्च करने का मन बना रही है। इस बार किआ अपनी बेहतरीन सिडान कार से लोगों को लुभाने का काम कर रही है। किआ की लॉन्च होने वाली किआ रीओ की सिधी टक्कर होंडा सिटी, ह्यूंडाई वरना, टोएटा यारिस, और मारूती की सिआज से होगी। आपको बता दे कि बीते साल किआ सेल्टॉस लॉन्च हुई थी जिसने ग्राहको की खूब वाह वाही लूटी थी, बेतरीन फिचर्स से लैस सेल्टॉस ने पुरानी कई कंपनियों के ग्राहकों को अपनी ओर खीचा था।
4 कार हो सकती हैं लॉन्च
किआ भारतीय बाजार में इस साल 4 नई कार लॉन्च कर सकती है जिसमें से एक रिओ भी होगी। हाल ही में कंपनी ने रिओ का हैचबैक वर्जन लोगों के सामने रखा था। अब कंपनी इसके सीडान वेरिएंट को भारत में लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि किआ के फीचर लगभग ह्युंडाई वरना से मिलते जुलते हैं।
इन इंजन वेरिएंट के साथ उतरेगी बाजार में
रिओ के इंटरनेशनल मॉडल में 4 इंजन ऑप्शन हैं। जिसमें पहला 1.0,लीटर 1.4, लीटर, 1.25 लीटर, और 1.6 लीटर पैट्रोल इंजन शामिल है। किआ की भविष्य की स्ट्रैटजी को देख कर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, रिओ कार को भारत में दो पैट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। भारत में लॉन्च होने वाले वेरिएंट 1.4 लीटर और 1.6 लीटर हो सकते हैं।
सेल्टॉस ने दिखाया था दम
आपको बता दें कि किआ की पिछली कार सेल्टॉस को लॉन्च करने के बाद बाकि कई कंपनियों की बिक्री पर इसका असर पड़ा था, उसका कारण था उसका लाजवाब लुक और उसके बेहतरीन फीचर। किआ के सेल्टॉस के लॉन्च होते ही उसकी रिकॉर्ड बुकिंग हुई थी जो अब तक वेटिंग लिस्ट में ही है।
किआ रिओ के लॉन्च होने के बाद होंडा सिटी, ह्युंडाई वरना, टोएटा यारिस और मारूती की सीआज के बीच एक कड़ी टक्कर होगी।
यह होगी कीमत
भारतीय बाजार में लम्बे समय से सिटी और वरना का दबदबा कायम रहा है, वहीं सीआज ने भी इन दोनो गाड़ियों को कड़ी टक्कर दी थी जिसके बाद आई यारिस भी बाजार में लोगो को खासी पसंद आ रही है। अब देखना यह होगा कि क्या किआ रिओ बाकी इन गाड़ियों को टक्कर दे पाएगी या नहीं। रिओ की कीमत 8 लाख से 13 लाख के बीच तक हो सकती है।