टेक्नोलॉजी की दुनिया में कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता, यंहा हर रोज कोई न कोई न कोई नया गेड्जेट आ जाता है जिसे लेने के लिए हम बेचैन रहते हैं। अब ऐसा ही कुछ आया है, जो गेमर्स को बहुत पसंद आने वाला है। आसुस कंपनी ने हाल ही में अपना ड्यूअल स्क्रीन वाला लेपटॉप बाजार में उतार दिया है। ड्यूअल स्क्रीन के इस लेपटॉप से एक समय में गेम भी खेल पाएंगे और दूसरी स्क्रीन पर सोशल मीडिया के जरिए चैट करना भी संभव है।
आसुस की डुअल स्क्रीन के इस लेपटॉप का नाम रोग ZEPHYRUS डुओ 15 है। लेपटॉप की खासियत है कि इसे खासतौर पर गेमिंग के लिए ही बनाया गया है। यह लेपटॉप नए कोर i9-10980HK सीपीयू और जीफोर्स RTX 2080 से लैस है। दो स्क्रीन होने की वजह से इमसे एक ही समय पर वीडियो स्ट्रीमिंग, चैट, ऐप्स, गेम और मल्टी टास्किंग के लिए बेस्ट रहेगा। इसमे एक्टिव एरोडायानामिक कूलिंग सिस्टम और ऑप्शन 300 हर्ट्ज फुल एचडी स्क्रीन मिलती है।
आसुस रोग Zephyrus डुओ 15 लैपटॉप की खासियत
- इसमें6 इंचकी प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है, जिसमे 4K@60हर्ट्ज और फुल एचडी@300 हर्ट्ज का रेजोल्यूशन ऑप्शन मिलते हैं।
- दूसरीस्क्रीन 14 इंच की है, जो कीबोर्ड के ठीक ऊपर लगी है। इसमें 3840×1100 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलता है।
- लेपटॉप की दोनो ही स्क्रीन जबरदस्त हैं, इसमें लगी पहली स्क्रीन जो 15 इंज की है वह स्क्रीन टच नहीं है लेकिन दसूरी डिस्प्ले जो की 14 इंज की हैं वह स्क्रीन टज है। इसकी दसूरी स्क्रीन को ऊपर की ओर 13 डिग्री तक उठाया जा सकता है, जिससे इसे एक बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। साथ ही इस लेपटॉप को बनवाने के लिए आसुस ने कई सॉफ्टवेयर कंपनियों से साझेदारी की गई है,ताकिइसके फीचर्स जैसे गेम चैट, गाइड और टच कंट्रोल्स को बेहतर बनाया जा सके।
- 210 एमएमपतले और4 किलो वजनी इस लैपटॉप में 16 जीबी रैम मिलती है हालांकि इसमें दिए SODIMM स्लॉट की बदौलत इसे 32 जीबी और बढ़ाया जा सकता है।
- इसमें90Wh बैटरी है, जिसे चार्ज करने के लिए लैपटॉप के साथ 240W चार्जर दिया गया है। फिलहाल इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन इसकी बिक्री मई 2020 तक शुरू की जाएगी