Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi
Mukhya Samachar

💢मुख्य समाचार 24 अक्टूबर, 2020 शनिवार

by SamacharHub
247 views

◼️वित्त मंत्रालय ने जीएसटी राजस्व में कमी से निपटने के लिए राज्यों को छह हज़ार करोड़ रुपये जारी किये

◼️बिहार में चुनाव प्रचार जोरों पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव रैलियों को संबोधित किया

◼️सरकार ने प्याज की कीमतों पर निगरानी के लिए भंडारण की सीमा तय की

◼️स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा–देश में कोविड-19 की रोकथाम की दृष्टि से अगले तीन महीने निर्णायक होंगे

◼️कोविड से स्वस्थ होने वालों की दर 89.53 प्रतिशत हुई

राष्ट्रीय

◼️रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से दार्जिलिंग और सिक्किम के दो दिन के दौरे पर रहेंगे

◼️विदेश मंत्री ने कहा–मोगादिशू और सोमालिया में फंसे 33 भारतीयों की वापसी के लिए केन्‍या स्थित भारतीय उच्‍चायोग प्रयास कर रहा है

◼️भारत, बांग्‍लादेश, भूटान, नेपाल और श्रीलंका के लिए अचानक बाढ़ से संबंधित दिशानिर्देश सेवा शुरू

◼️भारत ने 35 वर्ष बाद अंतरराष्‍ट्रीय श्रम संगठन की शासी परिषद के अध्‍यक्ष का पदभार सम्‍भाला

◼️सरकार ने कहा-सोशल मीडिया पर प्रसारित सीटेट परीक्षा-2020 स्‍थगित होने की खबर गलत

अंतरराष्ट्रीय

◼️पेरिस में पाकिस्‍तानी दूतावास के निकट भारतीय समुदाय के मूक विरोध प्रदर्शन में फ्रांस से यूरोपीय संसद की सदस्‍य मैक्सेट पीरबकास भी शामिल

◼️शंघाई सहयोग संगठन-एस सी ओ के एजेंडे में भारत की रचनात्‍मक भूमिका

राज्य समाचार

◼️तेलंगाना सरकार द्वारा कृषि उत्‍पाद की मार्केटिंग करने वाली संस्‍था मार्कफेड के माध्‍यम से किसानों से मक्‍का खरीदने का निर्णय

◼️हिमाचल प्रदेश में कल वन विभाग की वन्‍य जीव शाखा ने चम्‍बा जिले की पांगी घाटी में किल्‍लर में हिम तेंदुआ दिवस मनाया

◼️बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण के नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त

◼️महाराष्‍ट्र सरकार ने अधिक वर्षा से प्रभावित जिलों के लिए दस हजार करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की

◼️त्रिपुरा सरकार ने उग्रवादी गतिविधि छोड़ने वाले उग्रवादियों और उनके परिवारों के लिए एक-एक लाख रुपए की वित्‍तीय सहायता दी

व्यापार जगत

◼️बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ, निफ्टी में भी 34 अंकों का उछाल

◼️दिल्ली सर्राफा बाजार में कल सोने का मूल्य 75 रुपये गिरा, चांदी की कीमत में उछाल

◼️भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा-पूंजी बाजारों में सुधार की स्थिति देखी जा रही है

 

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment