कलर कोडेड स्टीकर और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले प्लेटफार्म को हैकरों ने हैक कर लिया था। हैक होने की वजह से इसकी सर्विस जिस क्षेत्र में प्रदान की जाती है, वहां के गाड़ियों के मालिकों को घंटों तक काफी परेशानी से जूझना पड़ा।
सभी वाहन मालिकों को कलर कोडेड स्टीकर और एचएसआरपी को अप्लाई करने के लिए www bookmyhsrp. com की वेबसाइट पर जाना पड़ता है। इस पर पोर्टल को संचालित करने वाली कंपनी ‘रोजमार्टा’ ने जानकारी दी है, कि हैकरों ने इस पोर्टल को लगभग 5 घंटे (सुबह करीब 10:50 से शाम 4:05 बजे तक वाहन मालिक ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर सके) के लिए हैक कर लिया था।
रोजमार्टा ने वाहन मालिकों के डाटा सुरक्षा के संबंध में यह कहा
रोजमार्टा ने जानकारी दी है, कि हैकर्स ने पोर्टल को हैक तो कर लिया लेकिन हैकर वाहन मालिकों के डाटा चुराने में सफल नहीं हुए। वाहन मालिकों को किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हैक होने के पश्चात हमने तुरंत ही दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम सेल और स्पेशल सेल दोनों में ही शिकायत को दर्ज करवा दी थी। पोर्टल हैक होने के बाद हमने सुरक्षा की दृष्टि से इसके डोमेन को तुरंत ही ब्लॉक कर दिया था, जिसके चलते बुकिंग अवरुद्ध हो गई। दिल्ली की साइबर पुलिस अपराधी को ढूंढने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि जैसे ही वेबसाइट को शुरू किया गया लोगों ने तेजी से बुकिंग भी शुरू कर दी। ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि पहले कंपनी को कलर कोडेड स्टीकर और एचएसआरपी के लिए रोजाना 2 हजार 500 से भी ज्यादा बुकिंग प्राप्त होती थी लेकिन जब इसको एक बार फिर से शुरू किया गया तो पहले ही दिन 32 हजार बुकिंग प्राप्त हुई वही दूसरे दिन भी 30 हजार से ज्यादा आर्डर प्राप्त हुए थे।
कलर कोडेड स्टीकर और एचएसआरपी के बिना वाहन चलने से यह होती है कार्रवाई
कलर कोडेड स्टीकर और एचएसआरपी के बिना अगर कोई व्यक्ति गाड़ी चलाता है, तो उसका 5 हजार 500 तक का चालान काटा जा सकता है। बुधवार के दिन दिल्ली में कलर कोडेड स्टीकर और एचएसआरपी नहीं होने से 320 चालान काटे गए थे। हालांकि, जिन व्यक्तियों ने इसे बुक कर दिया है उनका चालान नहीं काटा जा रहा है, केवल उसकी रसीद देखी जाती है।
दिल्ली में अब कलर कोडेड स्टीकर और एचएसआरपी (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) की होम डिलीवरी शुरू हो चुकी है। वाहन मालिकों को यह सुविधा काफी पसंद आ रही है। दिल्ली में एचएसआरपी का उपयोग 500 से अधिक कॉलोनियों में हो रहा है। नंबर प्लेट लगाने वाली कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार इसकी होम डिलीवरी के लिए अब अधिक आवेदन आ रहे हैं। हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए दिल्ली में प्रतिदिन 1 हजार 500 से 1 हजार 700 होम डिलीवरी की जा रही है। इस सुविधा में कंपनी के लोग घर पर जाकर गाड़ियों में नंबर लगाते हैं। अब लोगों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है।