Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

‘कुछ-कुछ होता है’ की 20वीं सालगिराह के जश्न पर धूम मचाएंगे शाहरुख खान और काजोल लेकिन सलमान होंगे नदारत..

by Yogita Chauhan
185 views

जब भी किसी को असल जिंदगी में फिल्मी बनने का मन करता है तो वो ‘मेरा पहला प्यार अधूरा रह गया रिफ्फतबी’ डायलॉग झट से बोल देता है। ऐसे ही कई सारे यादगार डायलॉग देने वाली करण जौहर की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ को 20 साल पूरे हो चुके हैं।

शाहरुख खान, काजोल, सलमान खान और रानी मुखर्जी स्टारर ‘कुछ-कुछ होता है’ ने 20 सालों का सफर पूरा कर लिया है। इसी के साथ बॉलीवुड में करण जौहर के एक डायरेक्टर के तौर पर 20 साल पूरे हो गए हैं, उन्होंने इसी फिल्म के साथ अपना करियर शुरू किया था।

यह फिल्म आज भी लोगों के जहन में ताजा है, यही कारण है कि इससे जुड़े लोगों ने इस खास मौके को धूम-धाम से मनाने का फैसला किया है। करण जौहर के साथ-साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ‘कुछ-कुछ होता है’ की 20वीं सालगिराह खूब धूम-धाम से मनाएगी, जहां सभी अपने-अपने एक्सपीरियंसेज शेयर करेंगे।

हालांकि इस खास मौके पर सभी सलमान खान को मिस करेंगे। असल में सलमान खान इस समय अबू-धाबी में अपनी नई फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं, वहां से एक दिन के लिए भी भारत आ पाना उनके लिए इस वक्त मुश्किल है।

वैसे ‘कुछ-कुछ होता है’ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हम यह बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान का किरदार पहले चन्द्रचूढ़ सिंह निभाने वाले थे लेकिन उन्होंने कुछ कारणों के चलते करण जौहर को ना कह दिया। इसके बाद करण जौहर अपने दोस्त सलमान खान के पास पहुंचे। कहा जाता है कि जब कोई भी कलाकार करण जौहर की फिल्म का यह किरदार स्वीकार नहीं कर रहा था तब सलमान खान ने उन्हें सहारा दिया था। करण जौहर आज तक सलमान खान को इसके लिए शुक्रिया कहते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment