आज है योगेश्वर, नंदगोपाल, गोविंद, कान्हा, कृष्णा और भी अलग-अलग नामों से जाने जाने वाले भगवान कृ्ष्ण का जन्मोत्सव. आज है भगवान कृ्ष्ण का जन्मोत्सव जिन्हे योगेश्वर, नंदगोपाल, गोविंद, कान्हा, कृष्णा और भी अलग-अलग नामों से जाना जाता है. उत्तर प्रदेश में कृष्ण या गोपाल, गोविन्द, राजस्थान में श्रीनाथजी या ठाकुरजी, महाराष्ट्र में बिट्ठल, उड़ीसा में जगन्नाथ, बंगाल में गोपालजी, दक्षिण भारत में वेंकटेश या गोविंदा, गुजरात में द्वारिकाधीश और असम ,त्रिपुरा,नेपाल इत्यादि पूर्वोत्तर क्षेत्रो में कृष्ण के नाम से जाना जाता है.
कृष्ण जन्मोत्सव पर पंच महायोग का विशेष संयोग सालों बाद बन रहा है. प्रभु के जन्म के समय जयंती योग, बुद्धादित्य योग, यामनीनाथ योग, रविकृत राज योग, शंख योग रहेंगे.
तो इस दिन आप भी दें दूसरों को दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं और शेयर करें ये फोटो: